Haryana Assembly Election: भाजपा ने किया विश्वास घात, जनता का आदेश होगा सर्वोपरि: दीपक डागर

0
167
दीपक डागर
दीपक डागर
Prithla News (आज समाज) पृथला: हरियाणा के फरीदाबाद में पृथला विधानसभा से बीजेपी से टिकट की उम्मीद में बैठे दीपक डागर का टिकट कटने के बाद समर्थकों के साथ अपने कार्यालय पर उनसे बातचीत की। इस दौरान बात करते हुए दीपक नगर फूट-फूट कर रोने लगे। दीपक डागर की रोने की वजह टिकट कटना है। दीपक डागर जब अपने समर्थकों से माइक लेकर बात कर रहे थे, इसी दौरान फूट-फूट कर रोने लगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उनके साथ विश्वास घात किया है। उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि यह टिकट मेरी नहीं कटी है, इस इस क्षेत्र के लोगों की विश्वास की टिकट कटी है। उन्होंने यह भी कहा कि अभी चुनाव के 1 महीने है लेकिन इस दौरान जनता जो आदेश देगी, वैसा ही करूंगा। बता दे कि दीपक डागर पृथला विधानसभा से बीजेपी से टिकट मांग रहे थे, लेकिन बीजेपी ने ब्राह्मण चेहरा यानी टेक चंद शर्मा को टिकट दिया है। इसके बाद दीपक डागर बीजेपी से नाराज हो गए और बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने उनके साथ विश्वासघात किया है। इतने साल की कड़ी मेहनत का नतीजा बीजेपी ने ऐसे दिया, वो ऐसा सोच भी नहीं सकते थे। खैर अब देखना होगा कि दीपक डागर बीजेपी को किस तरह से सपोर्ट करते है या निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे, क्योंकि निर्दलीय भी चुनाव लड़ने का इशारा दिया है। वैसे पृथला विधानसभा से बीजेपी से टिकट के उम्मीद में नयन पाल रावत भी दौड़ में थे, लेकिन बीजेपी ने उन्हें भी टिकट नहीं दिया। वैसे नयन पाल रावत पृथला विधानसभा से निर्दलीय विधायक थे और बीजेपी को समर्थन दिया हुआ था।