आम आदमी पार्टी पहले ही जारी कर चुकी चारों उम्मीदवारों की सूची

प्रदेश की 4 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होगा मतदान

Punjab Assembly Bypoll 2024 (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश में चार सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। पिछले दिनों जहां आम आदमी पार्टी ने चारों सीट के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी थी। वहीं आज भाजपा ने भी चार में से तीन प्रत्याशी घोषित कर दिए है। जबकि एक सीट के लिए योग्य प्रत्याशी के लिए मंथन जारी है। कांग्रेस अभी भी किसी प्रत्याशी का नाम जारी नहीं कर पाई है। ज्ञात रहे कि प्रदेश में होने जा रहे उपचुनाव के लिए नामांकन करने की 25 अक्टूबर अंतिम डेट है। इसके बाद 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे।

ये हैं भाजपा प्रत्याशी

भाजपा ने डेरा बाबा नानक, गिद्दड़बाहा और बरनाला सीट पर ही प्रत्याशियों की घोषणा की है। वहीं, चब्बेवाल सीट पर उम्मीदवार को फाइनल करने के लिए मंथन जारी है। गिद्दड़बाहा सीट से मनप्रीत बादल को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, डेरा बाबा नानक से सरदार रविकरण काहलों और बरनाला केवल सिंह ढिल्लों को टिकट दिया गया है।

आम आदमी पार्टी से ये हैं प्रत्याशी

आम आदमी पार्टी ने अपने चारों उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने डेरा बाबा नानक से गुरदीप सिंह रंधावा, बरनाला से हरिंदर सिंह धालीवाल, चब्बेवाल से ईशान चब्बेवाल और गिद्दड़बाहा से हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों को उम्मीदवार बनाया है।

यह भी पढ़ें : Bargari sacrilege case : बेअदबी मामले में डेरा मुखी पर चलेगा केस

यह भी पढ़ें : Punjab CM News : धान खरीद को राजनीतिक मुद्दा न बनाएं : मान