BJP and LJP government will be formed in Bihar – Chirag Paswan: बिहार में भाजपा और लोजपा की सरकार बनेगी-चिराग पासवान

0
295

लोजपा भाजपा के साथ हुई बातचीत केबारेआज लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने जानकारी दी। उन्होंनेबिहार में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार बनने की बात कही। आगे उन्होंने कहा कि लोजपा के सभी विधायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करेंगे। गौरतलब है कि चिराग पासवान की अध्यक्षता में रविवार को संसदीय दल की बैठक हुई। चिराग पासवान ने जानकारी दी कि लोजपा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ेगी। लोजपा का नारा इस विधानसभा चुनावों में ‘बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट’ का होगा। चिराग पासवान के इस निर्णय के बाद सेयह साफ हो गया है कि लोजपा नितीश कुमार की पार्टी जदयू के उम्मीदवाारों के खिलाफ अपने उम्मीदववार उतारेगी। हालांकि लोजपा ने इस बात को बार-बाार साफ किया है कि वह भाजपा केसाथ हैऔर भाजपा केसाथ उसका गठबंधन जारी रहेगा। लोजपा 143 सीट पर चुनाव लड़ने की बात आरंभ से ही करती रही है। नवादा से सांसद चंदन सिंह ने कहा कि लोजपा जदयू से अलग चुनाव लड़ेगी और बड़ी संख्या में सीट जीतकर विधानसभा पहुंचेगी।