Delhi News : भाजपा और कांग्रेस में झूठा श्रेय लेने की लड़ाई : शुक्ला

0
69
Delhi News : भाजपा और कांग्रेस में झूठा श्रेय लेने की लड़ाई : शुक्ला
Delhi News : भाजपा और कांग्रेस में झूठा श्रेय लेने की लड़ाई : शुक्ला

कांग्रेस नेता ने संवाददाता सम्मेलन में दोनों पार्टियों पर लगाए गंभीर आरोप

Delhi News (आज समाज), नई दिल्ली। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद राजीव शुक्ला ने कहा कि भाजपा और आप की श्रेय की लड़ाई ने गरीबों का जीवन तबाह किया। दोनों की पार्टियों को आम लोगों की कोई चिंता नहीं है। उनका मकसद केवल और केवल सत्ता हासिल करना है। शुक्ला ने कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकारों की आदत बन गई है कि दूसरे के कामों का श्रेय लेने की। भाजपा और आम आदमी पार्टी में सिर्फ इस बात की लड़ाई है कि कौन झूठा श्रेय ले।

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस की डॉ. मनमोहन सिंह की योजनाओं का उद्घाटन कर उनके कामों का श्रेय लेने की कोशिश की, जिस पर डॉ. मनमोहन सिंह ने कभी ऐतराज नहीं जताया। यहां तक कि चंद्रयान परियोजना भी डॉ. मनमोहन सिंह की देन थी। वहीं प्ररिक्रिया अरविन्द केजरीवाल भी कर रहे हैं।

गरीबों को नहीं मिले उनके आशियाने

कांग्रेस की केंद्र सरकार ने जवाहर लाल शहरी नवीनीकरण मिशन के तहत दिल्ली के साथ एक अनुबंध करके 14 अलग-अलग स्थानों पर 52,344 फ्लैट गरीबों के लिए बनाने का अनुबंध किया था, जिसकी लागत 2,415.82 करोड़ निर्धारित की गई थी। इसको बनाने का दायित्व डीएसआईआईडीसी और डीयूएसआईबी को दिया गया था।

मगर दुर्भाग्यपूर्ण बात यह थी कि वर्षों पहले 52,344 में से 35,744 फ्लैट का निर्माण पूरा हो चुका था, जिसमें से सिर्फ 4,833 फ्लैट गरीबों को दिए गए, 30,303 घर, जो अलॉटमेंट के लिए रेडी थे, उसे भाजपा और आप की लड़ाई की वजह से किसी को अलॉट नहीं किया गया, और 16,600 घर, जो निमार्णाधीन थे, वो भी अब खस्ताहाल में पहुंच गए। यह तथ्य 19 अक्टूबर, 2023 को दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश में प्रकाश में आए।

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : ऑटो चालक की हत्या, दो घंटे ऑटो में पड़ा रहा शव

ये भी पढ़ें : Delhi Weather News : मौसम खुलते ही गर्मी ने दिखाए तेवर, तापमान में वृद्धि