Delhi Political News : भाजपा और आप ध्रुवीकरण की राजनीति कर रहे: खुर्शीद

0
89
Delhi Political News : भाजपा और आप ध्रुवीकरण की राजनीति कर रहे: खुर्शीद
Delhi Political News : भाजपा और आप ध्रुवीकरण की राजनीति कर रहे: खुर्शीद

Delhi Political News (आज समाज), नई दिल्ली। पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि भाजपा और आप दोनों की ध्रुवीकरण की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोराना महामारी के दौरान निजामुद्दीन मरकज को लेकर जिस तरह से एक समुदाय विशेष को दोषी ठहराया गया, उससे सांप्रदायिक तनाव बढ़ा।

आपकी सरकार ने उस घटना को इस तरह से हैंडल किया जिससे लगा कि एकता की भावना को मजबूत करने की बजाय विभाजन की राजनीति को बढ़ावा दिया गया है। पवित्र कुरान शरीफ की बेहदबी मामले में आप विधायक नरेश यादव को सजा मिलना गंभीर चिंता का विषय है। आप ऐसे विभाजनकारी काम करने वालों को पार्टी में रखने को कैसे जस्टिफाई करती है? क्या पार्टी में जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए कोई कदम उठाए गए हैं? पुजारियों और ग्रंथियों को 18000 रुपये प्रतिमाह वेतन तो बौद्ध भिक्षु, रविदास मंदिर और वाल्मीकि मंदिर के पुजारियों को क्यों नहीं?

दोनों पार्टियों का मकसद केवल राजनीतिक लाभ

सलमान खुर्शीद ने अरविंद केजरीवाल से सवाल किया है कि दिल्ली के जहांगीर पुरी और पूर्वी दिल्ली इलाकों में सांप्रदायिक हिंसा के बाद न तो आपने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और न ही पीड़ित एवं असुरक्षित समुदायों के पक्ष में सार्वजनिक रूप से कुछ बोला। दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में आपने चुप्पी क्यों साधे रखी? बिलकिस बानो मामले ने जाति धर्म से परे जाकर देश की संवेदनाओं को झकझोर दिया था। लेकिन तब मनीष सिसोदिया ने उस शर्मनाक घटनाक्रम की निंदा करने या उसपर किसी तरह की टिप्पणी करने से स्पष्ट शब्दों में इंकार कर दिया था।

शाहीन बाग में हो रहा प्रदर्शन सीएए और एनआरसी जैसे भेदभाव से भरे कानूनों के खिलफ शान्तिपूर्ण विरोध का प्रतीक था। लेकिन आपने क्षेत्र को खाली कराने को लेकर जो बयान दिया था, उससे उस दौरान हो रहे प्रदर्शनों की वैधता को लेकर गंभीर सवाल उठे और कमजोर समुदायों की आवाज और कमजोर हुई। क्या नागरिक स्वतंत्रता और असहमति के प्रति आप का यही दृष्टिकोण है?

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : ऑटो चालक की हत्या, दो घंटे ऑटो में पड़ा रहा शव

ये भी पढ़ें : Delhi Weather News : मौसम खुलते ही गर्मी ने दिखाए तेवर, तापमान में वृद्धि