आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। गंदे पानी की निकासी व अन्य जनसमस्याओं पर संघर्षरत समालखा बचाओ संघर्ष मोर्चा द्वारा पालिका चुनाव मे भाजपा उम्मीदवारों के बहिष्कार के प्रस्ताव व अल्टीमेटम ने अपना पूरा असर दिखाया। संघर्ष मोर्चा की सभी मांगों को भाजपा ने सही बताते हुए पालिका चुनावों के बाद प्राथमिकता से हल कराने का आश्वासन दिया है। स्थानीय ब्लू जे रेस्टोरेंट मे संघर्ष मोर्चा नेताओं पीपी कपूर, सुनील दत्त, नरेश जौरासी, अनिल पांचाल, दिलबाग निम्बड़िया, कुल भूषण आर्य व भाजपा की ओर से जिला अध्यक्ष डॉ. अर्चना गुप्ता, भाजपा चुनाव प्रभारी राजीव जैन व वरिष्ठ भाजपा नेता शशि कांत कौशिक ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की।
प्राथमिकता के आधार पर हल करवाने का आश्वासन दिया
संघर्ष मोर्चा संयोजक पीपी कपूर ने इसे जनता की बड़ी जीत बताते हुए कहा कि अब किसी भी राजनैतिक दल के बहिष्कार की ज़रूरत नहींं रही। कोई भी किसी को वोट देने अथवा ना देने के लिए स्वतंत्र है। जिला भाजपा अध्यक्ष डॉक्टर अर्चना गुप्ता ने संघर्ष मोर्चा की सभी मांगों को जनहित में व ठीक बताते हुए आचार संहिता खत्म होने के बाद प्राथमिकता के आधार पर हल करवाने का आश्वासन दिया । वरिष्ठ भाजपा नेता व चुनाव प्रभारी राजीव जैन ने बताया समालखा की सभी जन समस्याओं को सरकार के स्तर से भी हल करवाएंगे।
संघर्ष मोर्चा की मुख्य मांगें
बाग़ वाला मोहल्ला से गंदे पानी की निकासी की स्कीम रद्द करके सर्विस रोड़ के गंदे पानी की निकासी बाहर से करें। रेलवे रोड पर की गई खुदाई को मिट्टी से भर कर तत्काल समतल किया जाए। पालिका सीमा वृद्धि का केस सरकार को भेज कर तत्काल सभी अवैध कालोनियों को पास किया जाए। जीटी रोड़ पर समालखा से पट्टीकल्याणा तक स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था एनएचए आई करे, प्रॉपर्टी आईडी के लिए वार्ड वाइज़ कैम्प लगा कर त्रुटियां दूर की जाएं। जीटी रोड फलाई ओवर हल नीचे सर्वजनिक शौचालयों का निर्माण हो। नगरपालिका ने सर्विस रोड पर जो कार्य करने हैं, उनके प्रोपोज़ल व एस्टीमेट बना कर काम कराए।
ये भी पढ़ें : मूसेवाला के परिवार से मिलने मानसा पहुंचे राहुल गांधी
ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल