BJP 12th Candidate List: पंजाब से तीन और उम्मीदवारों का ऐलान, लिस्ट में 7 नाम

0
97
BJP 12th Candidate List
पंजाब से तीन और उम्मीदवारों का ऐलान, लिस्ट में कुल 7 नाम

Aaj Samaj (आज समाज), BJP 12th Candidate List, नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए 12वीं सूची जारी की, जिसमें सात उम्मीदवारों के नाम हैं। इनमें से पंजाब की तीन सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। इन तीन सीटों में पंजाब के खंडूर साहिब से मंजीत सिंह मन्ना को चुनावी मैदान में उतारा गया है, जबकि होशियारपुर से अनिता सोम प्रकाश और बठिंडा से परमाल कौर सिद्धू को टिकट दिया गया है।

  • राज्य में पहली बार अकेले चुनाव लड़ेगी बीजेपी

पहले 13 में से पंजाब की 6 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए थे

बीजेपी इससे पहले पंजाब की छह लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। पार्टी की ओर से हंसराज हंस को फरीदकोट से मैदान में उतारा गया है और कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी व पटियाला से कई बार सांसद रहीं परनीत कौर को बीजेपी ने पटियाला से टिकट दिया है। वहीं गुरदासपुर से दिनेश सिंह बब्बू, अमृतसर से तरणजीत सिंह संधू, जालंधर से सुशील कुमार रिंकू और लुधियाना से रवनीत सिंह बिट्ट को भारतीय जनता पार्टी ने टिकट दिया है। इस तरह बीजेपी ने पंजाब की 13 सीटों में से 9 पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

अन्य चार सीटों पर महाराष्ट्र, यूपी व बंगाल के प्रत्याशी

12वीं सूची में अन्य जिन चार सीटों का ऐलान किया गया उनमें एक महाराष्ट्र की, दो उत्तर प्रदेश की और एक पश्चिम बंगाल की है। बीजेपी ने इस बार पहली दफा पंजाब में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है, जबकि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) भी अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं शिरोमणि अकाली दल (शिअद) भी चुनाव मैदान में है। कांग्रेस ने अभी पंजाब में छह उम्मीदारों की घोषणा की है, जबकि आप ने आठ सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। वहीं शिअद ने अभी सात सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

एक जून को एक ही चरण में होगी वोटिंग

पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के लिए एक ही चरण में वोटिंग होनी है। सातवें यानी आखिरी चरण एक जून को गुरदासपुर, अमृतसर, खडूर साहिब, जालंधर, होशियारपुर, नंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजाबाद, बाठिंडा, संगरूर और पटियाला सीटों पर वोटिंग होगी।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook