Biwani News : सीवर व नालों की सफाई न होने से शहर हो जाता है जलमग्न : अधिवक्ता कुलदीप शर्मा

0
154
The city gets flooded due to lack of cleaning of sewers and drains: Advocate Kuldeep Sharma
शहर में सीवर व नालों की सफाई को लेकर चर्चा करते हुए अधिवक्ता कुलदीप शर्मा।

(Biwani News) भिवानी। सीवर व नालों की सफाई न होने से भिवानी शहर में जरा सी बरसात होने पर सीवर व नाले जोहड़ का रूप धारण कर लेते हैं। इससे आम नागरिकों का अपने घर से निकलना भी दूभर हो जाता है। सैक्टर 13 में तो सीवर व नाले ओवर फ्लो होने से पानी सडक़ पर बहने लग जाता है। जिससे की सडक पर बड़े बड़े गडढें हो जाते हैं और वहां रहने वाले नागरिकों का अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

यह बात आजाद सेना के संस्थापक अध्यक्ष एवं अधिवक्ता कुलदीप शर्मा ने अपने कार्यालय में कही। उन्होंने कहा कि अब बरसात का मौसम आ गया है सीवर व नालों की सफाई तक नहीं हुई है। इस दौरान अगर बारिश आती है तो पूरा शहर व सेक्टर पानी से डूब जाऐगा। इसके लिए उन्होंने कई उच्च अधिकारियों को भी अवगत करवाया है, लेकिन आज तक शहर के सीवर व नालों की सफाई नहीं हुई है। उन्होंने प्रशासन से तुरंत प्रभाव से सीवर व नालों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त किये जाने की मांग की इसके साथ ही उन्होंने चेताया कि अगर इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया तो आजाद सेना एक मुहिम के तहत आम नागरिको को साथ लेकर आंदोलन खड़ा करेगी जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।

 

 

 

यह भी पढ़ें: Jind News : 150 लाख से बढ़ेगी अर्बन एरिया पॉवर हाउस की पावर

 यह भी पढ़ें: Jind News : रामकली में महिला ने प्रेमी और बेटे के साथ मिल की पति की हत्या

 यह भी पढ़ें: Panipat News : हर मरीज को डिस्चार्ज के बाद दिया जाएगा एक पौधा