Aaj Samaj (आज समाज), Bitter Gourd Juice, अंबाला
करेला स्वाद में भले ही कड़वा होता है, लेकिन इसके फायदे बहुत जबरदस्त हैं. करेले के सेवन से पेट में गैस की समस्या दूर होती है। करेले का जूस डायबिटीज के मरीजों के लिए रामबाण है।
करेले की सब्जी का नाम सुनते ही लोग नाक मुंह सिकोड़ने लगते हैं और इसके जूस को पीने का तो लोग सोचते ही नहीं, लेकिन डायबिटीज मरीजों के लिए करेले का जूस काफी फायदेमंद माना गया है। आइए जानते हैं करेले का जूस तैयार करने की विधि ।
बनाने की सामग्री
- 3 मीडियम साइज के करेले
- 1 गिलास पानी
- 2 चम्मच नमक
- 1 नींबू
करेले का जूस बनाने की विधि
सबसे पहले हरे और फ्रेश करेले लें। अब इन्हें अच्छे से धो लें। अगर आप चाहें तो करेले के छिलके छील सकते हैं, लेकिन इन्हें ना छीलना अच्छे स्वास्थ्य के लिए बेहतर होगा। धोने के बाद करेले को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर एक बाउल में रखें. ऊपर से 2 चम्मच नमक डालकर अच्छा से मिला दें और दो घंटे के लिए छोड़ दें. 2 घंटे बाद करेले को 5-6 बार पानी से रगड़कर अच्छे से धोएं। अब चाकू की मदद से टुकड़ों के अंदर से बीज निकाल दें।अब करेले के टुकड़ों को मिक्सर जार में डालें। ऊपर से 1 गिलास पानी डालकर चला दें। नींबू निचोड़कर करेले का हेल्दी जूस पिएं।
यह भी पढ़ें : Baby Care Tips : जानिये शिशु की मालिश के लिए कुछ जरूरी टिप्स और ध्यान देने योग्य बातें
यह भी पढ़ें : India Help Mission Organization : गौरव पाडला व उनकी धर्मपत्नी को भारत हेल्प मिशन संस्था ने किया सम्मानित
Connect With Us: Twitter Facebook