नई दिल्ली। ब्रिटेन की 178 साल पुरानी टूी एंड ट्रैवल कंपनी दिवालिया हो गई है। हालांकि माना जा रहा है कि भारत में आॅपरेट करने वाली थॉमस कूक पर इसका कोई असर नहीं होगा। बिट्रेन की सरकार ने कहा है कि 1.5 लाख बिट्रेन के ग्राहक जो विदेशों में है, उन्हे वापस लाना पहली प्राथमिकता होगी। कंपनी ने भी सभी फ्लाइट और हॉलिडे की बुकिंग रद्द करने की जानकारी कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर शेयर कर बताई। बिट्रेन की सरकार ने कहा है कि 1.5 लाख बिट्रेन के ग्राहक जो विदेशों में है, उन्हे वापस लाना पहली प्राथमिकता होगी।
कंपनी ने कहा है कि ब्रेक्जिट के कारण उसकी बुकिंग में मंदी आई जिसके कारण उस पर कर्ज का बोझ बढ़ गया है। कंपनी 16 देशों में कारोबार करती है। कंपनी पर 125 करोड़ पाउंड का कर्ज है। भारत में आॅपरेट करने वाली थॉमस कूक इंडिया पर इसका कोई असर नहीं होगा। दरअसल, थॉमस कुक इंडिया का 77 फीसदी हिस्सा 2012 में कनाडा के ग्रुप फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग ने खरीद लिया था। तब से थॉमस कुक यूके का थॉमस कुक इंडिया में कोई हिस्सा नहीं है।