अन्य क्रिप्टोकरंसी में भी देखी तेजी
आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली :
क्रिप्टोकरंसी बिटकाइन ने फिर से 50 हजार डॉलर का आंकड़ा छू लिया है। 2 सितम्बर को आए 6 प्रतिशत तक आए उछाल से दुुनिया की सबसे बड़ी करंसी कही जाने वाले बिटकाइन की कीमत 36.54 लाख रुपए के पार हो गई। हालांकि कुछ समय बाद हल्की मुनाफावसूली के चलते दाम में कुछ गिरावट देखी गई। बिटक्वाइन ने मई के बाद पहली बार 23 अगस्त को 50 हजार डॉलर का स्तर पार किया था। क्वाइनमार्केटकैप के मुताबिक अभी इसके भाव लगभग 48942.06 डॉलर है जिसकी इंडिया की करंसी में वैल्यू लगभग 35.77 लाख रुपए है।
आपको बता दें कि इन दिनों भारतीय शेयर बाजार समेत दुनिया के कई बाजारों में तेजी देखी जा रही है। वहीं क्रिप्टोकरेंसी की बात की जाएं तो अकेले बिटक्वाइन के भाव मजबूत नहीं हुए हैं बल्कि अन्य क्रिप्टोकरेंसी में भी तेजी आई है।
आपको बता दें कि बिटक्वाइन करंसी काफी वोलेटाइल रहती है यानि कि इसमें काफी उतार-चढ़ाव रहता है। इसी साल मई के महीने में चीन ने बिटकाइन की ट्रेडिंग बंद करने का निर्णय लिया था, जिसके बाद बिटकाइन के भाव में काफी गिरावट भी आई थी।