- पाइट में बीआईएस का मानक मंथन सेमिनार हुआ, उद्यमियों को जागरूक किया
Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड ( बीआईएस) की ओर से यहां पाइट कॉलेज में मानक मंथन कार्यशाला का आयोजन किया गया। बीआईएस हरियाणा के निदेशक सौरभ तिवारी मुख्य अतिथि रहे। पानीपत टेक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़े उद्यमी, एक्सपोर्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधि यहां मौजूद रहे। सौरभ तिवारी ने कहा कि बीआईएस सर्टिफिकेट आज के समय में महत्वपूर्ण हो गया है। अगर किसी उद्यमी के पास ये सर्टिफिकेट है तो मार्केट में उसका भरोसा बढ़ता है। कारोबार में तरक्की होती है। ग्राहक को यह विश्वास होता है कि उत्पाद गुणवत्ता से परिपूर्ण है। सौरभ तिवारी ने कहा कि बीआईएस की वेबसाइट पर जाकर देखा जा सकता है कि किस उत्पाद के क्या मानक हैं। इसका सर्टिफिकेट किस तरह हासिल किया जा सकता है। मानक मंथन के दौरान उन्होंने उद्यमियों के सुझाव भी लिए।
इससे चीन का उत्पाद आसानी से भारत नहीं पहुंच सकेगा
द पानीपत एक्सपोर्ट एसोसिएशन के प्रधान ललित गोयल ने कहा कि चीन या अन्य देश से जो उत्पाद मंगाते हैं, उस पर भी बीआईएस सर्टिफिकेट अनिवार्य किया जाना चाहिए। इससे चीन का उत्पाद आसानी से भारत नहीं पहुंच सकेगा। भारत का औद्योगिक विकास हो सकेगा। एमएसएमई करनाल से निदेशक संजीव चावला ने कहा कि क्वालिटी वही, जो उपभोक्ता को पसंद आए। ऐसा उत्पाद बनाना चाहिए, जिससे आप ग्राहक को संतुष्ट कर सकें। मानकों पर अगर खरे उतरेंगे तो निश्चित से इंडस्ट्री को आगे ले जा सकेंगे। पाइट के चेयरमैन हरिओम तायल, सचिव सुरेश तायल, वाइस चेयरमैन राकेश तायल, बोर्ड सदस्य शुभम तायल, डीन डॉ.बीबी शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर बीआईएस हरियाणा ब्रांच ऑफिस के सहायक निदेशक निखिल, पक्की बालु, दशमेश इंडस्ट्री से एचएस धम्मू, पानीपत डायर्स एसोसिएशन के प्रधान नितिन अरोड़ा, उपप्रधान प्रवीण मित्तल, मनोज अरोड़ा, धर्मवीर सिंह, अनिल मित्तल, वर्धमान क्रिएशन से मोहिंद्र सचदेवा, ओपी रनौलिया, पाइट से ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के निदेशक रितेश सिंगला, टेक्सटाइल विभाग के अध्यक्ष डॉ.एस धमीजा, डॉ.हरविंदर सिंह मौजूद रहे।
- Pakistan Upset: आतंकियों के लगातार मारे जाने से पाकिस्तान परेशान, आईएसआई ने आतंकी संगठनों से की मुलाकात
- Kerala News: लिव-इन पार्टनर से अपनी ही बेटी से दुष्कर्म करवाने के दोष में महिला को 40 साल छह महीने की जेल
- Silkyara Tunnel Workers To PM Modi: आप तो दूसरे देशों से लोगों को निकालकर ले आते हैं, हम तो अपने घर में थे