Hisar News: हिसार की युवती से रेप केस में फंसे बिश्नोई महासभा प्रधान ने ली कोर्ट की शरण

0
66
Hisar News: हिसार की युवती से रेप केस में फंसे बिश्नोई महासभा प्रधान ने ली कोर्ट की शरण
Hisar News: हिसार की युवती से रेप केस में फंसे बिश्नोई महासभा प्रधान ने ली कोर्ट की शरण

हिसार के सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए दायर की याचिका
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के हिसार की युवती से रेप के आरोपी अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के प्रधान देवेंद्र बूड़िया ने कोर्ट का शरण ली है। देवेंद्र बूड़िया ने अपने वकील के जरिए हिसार के सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है। उनके वकील पवन रापड़िया ने कोर्ट में कहा है कि रेप के आरोप राजनीति से प्रेरित हैं, झूठे हैं। वकील ने तर्क दिया कि बूड़िया को पार्किंसन की बीमारी है। 14 साल से उनका इलाज चल रहा है। वह ठीक से खड़े नहीं हो सकते, हाथ-पैर कांपते हैं।

साथ ही उनकी सेक्स पावर कमजोर है। कोर्ट चाहे तो उनकी सेक्स पावर का टेस्ट करवा ले। वह इंटरनल पॉलिटिक्स का शिकार हो रहे हैं। महासभा में प्रधान के पद पर रहते हुए बूड़िया ने कुलदीप बिश्नोई को संरक्षक के पद से हटा दिया था और बिश्नोई रत्न वापस ले लिया था। इसकी दुश्मनी निकाली जा रही है। इस मामले में आज कोर्ट में फिर सुनवाई होगी।

यह दी गई दलीलें

वकील ने बताया कि पीड़िता ने एफआईआर में रेप की जिन जगहों का नाम लिया है, वहां के एंट्री रजिस्ट्रर चेक किए जा सकते हैं। देवेंद्र बूड़िया कभी रात को चंडीगढ़ में होटल हयात में ठहरे ही नहीं। वहीं, जयपुर में जिस फ्लैट का जिक्र है, वह समाज की धर्मशाला है, जहां हर व्यक्ति की कमरा लेते समय एंट्री होती है। वकील का कहना है कि लड़की ही देवेंद्र बूड़िया को बार-बार फोन कर मदद मांगती थी। उसने मैसेज भी भेजे हैं, जिसमें कहा है कि अंकल प्लीज 10 हजार रुपए दे दो। लड़की ने राजनीतिक दबाव में आकर केस दर्ज कराया।

चंडीगढ़ और जयपुर में किया रेप

बता दें कि एक युवती ने मंडी आदमपुर थाने में केस दर्ज करवाया था, जिसमें उसने 2022 में विदेश जाने की बात अपने घरवालों को बताई। 2023 में उसके पिता ने बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया से मिलवाया। बूड़िया ने भरोसा दिलाया कि वह उसकी मदद करेगा और उसे चंडीगढ़ में आइलेट्स का कोर्स करने के लिए बुलाया।

युवती का आरोप है कि फरवरी 2024 में बूड़िया ने चंडीगढ़ के एक होटल में नशे में रेप किया। जून 2024 में बूड़िया ने उसे जयपुर बुलाया और एक पीजी में ठहराया। वहां अगस्त 2024 में वह अपने पीए के जरिए उसे सिविल लाइंस स्थित फ्लैट पर ले गया और उसके साथ फिर रेप किया।

ये भी पढ़ें : National News : फिर पुराने तेवर में लौटे मोदी, गांधी परिवार को जमकर आड़े हाथों लिया