YouTuber Saurabh Joshi से बिश्नोई गैंग ने मांगी फिरौती, जान से मारने की धमकी

0
258
YouTuber Saurabh Joshi

YouTuber Saurabh Joshi: उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी यूट्यूबर सौरभ जोशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी मिली है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से दो करोड़ की डिमांड की गई है। और ऐसा न करने पर सौरभ के परिवार के सदस्यों को एक-एक कर मारने की धमकी भी दी है।

सौरभ की तहरीर पर पुलिस ने कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। धमकी देने वालों ने सौरभ जोशी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी संदेश भेजा है।

संदेश में एक इंस्टाग्राम आईडी का जिक्र है, जिसे गैंग ऑपरेट कर रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से मामले की जांच कर रही है।

धमकी देने वाले की पहचान करने और उनकी लोकेशन ट्रेस करने के लिए साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने इस मामले को प्राथमिकता से देखने की बात कही है। पुलिस पूरी कोशिश कर रही है कि धमकी देने वाले आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जाए।

ये भी पढ़ें : 37 विधायक एक विपक्ष का नेता नहीं चुन पा रहे: कृष्ण बेदी