आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। बिस्किट कंपनी के सप्लायर का नौकर 55 हजार रुपए की पेमेंट लेकर फरार हो गया। मलिक ने
इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी नौकर के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 व 120बी के तहत केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है। मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव छिछड़ाना निवासी जयकरण ने बताया कि उसकी पानीपत शहर की पारले जी बिस्किट की वितरक कंपनी है। वह अपने थ्री-व्हीलर द्वारा सप्लाई करता है और 8 जून को उसका टेम्पो ड्राइवर छुट्टी पर था।
साथियों के साथ मिलकर योजना बनाकर बेईमानी करके पैसे हड़पे
इसी वजह उसने अपने पास काम करने वाले अजय पुत्र सोमनाथ निवासी पटेल नगर हिसार को माल की सप्लाई करने व पेमेंट लाने के लिए भेजा था। शाम करीब 5 बजे अजय ने जयकरण को फोन किया और कहा कि उसने करीब 55 हजार रुपए की पेमेंट ले ली है। अब वह गोदाम पर आ रहा है। अजय ने गोदाम पर थ्री-व्हीलर खड़ा कर दिया। मगर वह कार्यालय में इकट्ठी की गई पेमेंट देने नहीं गया। जयकरण ने अजय को कॉल की, मगर उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिला। जयकरण का आरोप है कि अजय ने अपने साथियों के साथ मिलकर योजना बनाकर बेईमानी करके पैसे हड़पे हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी नौकर के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 व 120बी के तहत केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।