BIS Celebrates Standards Festival In Piet : मात्रा से अधिक गुणवत्‍ता पर फोकस करें, यही मंत्र अपनाएं : डिप्‍टी कमिश्‍नर पुनीत शर्मा

0
171
BIS Celebrates Standards Festival In Piet
BIS Celebrates Standards Festival In Piet
  • पाइट में बीआइएस ने मानक उत्‍सव मनाया, यूथ टू यूथ क्‍वालिटी कनेक्‍ट कैंपेन चलाया
Aaj Samaj (आज समाज),BIS Celebrates Standards Festival In Piet,पानीपत : जीएसटी एवं एक्साइज विभाग से डिप्‍टी कमिश्‍नर पुनीत शर्मा ने कहा कि ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) अपने स्तर पर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। बीआईएस के सदस्य अनसंग हीरो हैं, जो पीछे रहकर गुणवत्ता के लिए काम करते हैं। हमारा मंत्र ये होना चाहिए कि हम मात्रा से अधिक गुणवत्ता पर फोकस करें। अगर क्‍वालिटी बेहतर होगी तो ब्रांड वैल्‍यू बढ़ेगी। आमजन का भरोसा बढ़ेगा। पुनीत शर्मा यहां पाइट कॉलेज में बीआईएस की ओर से आयोजित यूथ टू यूथ क्वालिटी कनेक्‍ट कैंपेन में बोल रहे थे। मानक उत्‍सव मनाकर युवाओं को गुणवत्‍ता मंत्र के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ।

 

विश्वास के लिए उत्पाद का बेहतर होना अनिवार्य शर्त है

सिटीजन अवेयरनेस ग्रुप के चेयरमैन सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि अगर हम ज्यादा उत्पादन और कम गुणवत्ता का रास्ता अपनाएं तो कोई भी उत्पाद बाजार में सफल नहीं हो सकेगा। विश्वास के लिए उत्पाद का बेहतर होना अनिवार्य शर्त है। पाइट के चेयरमैन हरिओम तायल ने कहा कि मिलावट से कुछ समय तक तो लाभ कमाया जा सकता है, लेकिन यह लंबे समय तक चलने वाली प्रक्रिया नहीं होती। कानूनी रूप से भी यह गलत है। सचिव सुरेश तायल ने कहा कि हम जो भी बनाएं, उसकी गुणवत्ता से कोई समझौता न करें। सफलता के लिए किसी भी तरह के शॉर्टकट को अपनाना गलत है। बीआईएस के सहायक निदेशक निखिल इस कार्यक्रम को करने का उद्देश्य बताया। पांच सौ से अधिक छात्रों ने मानक उत्सव में भाग लिया। छात्रों के बीच मानक को लेकर विभिन्न प्रतियोगिताएं भी कराई गईं। वाइस चेयरमैन राकेश तायल एवं बोर्ड सदस्य शुभम तायल ने प्रतिभागियों एवं विजेताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर डीन डॉ.बीबी शर्मा, ट्रेनिंग प्लेसमेंट ऑफिसर रितेश सिंगला, मैकेनिकल विभाग के अध्यक्ष डॉ.सुनील ढुल, प्लेसमेंट सेल से हन्नी बंसल मौजूद रहे।