ज्ञान व तप के अप्रतिम प्रतीक है भगवान परशुराम: विधायक प्रमोद विज

0
378
ज्ञान व तप के अप्रतिम प्रतीक है भगवान परशुराम: विधायक प्रमोद विज
ज्ञान व तप के अप्रतिम प्रतीक है भगवान परशुराम: विधायक प्रमोद विज
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत(Birthday program in Parashuram Dharamshala by young Brahmin Sabha) भगवान परशुराम जी की जयंती के अवसर पर मंगलवार परशुराम कॉलोनी वार्ड नंबर 03 में नवयुवक ब्राह्मण सभा द्वारा परशुराम धर्मशाला में जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर शहरी विधायक प्रमोद विज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की एवं भगवान परशुराम की प्रतिमा के समक्ष नमन करके आशीर्वाद लिया। विधायक विज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान परशुराम ज्ञान व तप के अप्रतिम प्रतीक है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र दत्ता एवं ब्राह्मण समाज के समस्त सम्मानित जन मौजूद रहे।