मनोज वर्मा,कैथल:
श्री अद्वैत स्वरूप आश्रम सार शब्द मिशन कैथल द्वारा श्री दादा गुरुदेव परम हँस दयाल जी महाराज एवं स्वामी श्री गुरु शरणानन्द महाराज जी के पावन जन्म दिवस के उपलक्ष्य में जिला रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। आश्रम की बाई जी श्री सार शरणानन्द ने बताया कि आश्रम की युवा टीम द्वारा पहला रक्त दान शिविर लगाया जा रहा है । श्री स्वामी गुरु शरणानंद जी महाराज ने अपना अशीर्वाद देते हुए 1999 में श्री स्वरुप सार धर्मार्थ औषधालय का शुभारंभ किया था। जिसमें प्रतिदिन सायंकाल अनुभवी डॉकटरों द्वारा निशुल्क चेकअप व निशुल्क दवाइयां दी जा रही हैं । आज कल इस औषधालय में डा विजय रोहिल्ला,डा शमशेर कुंडु निशुल्क सेवाएं दे रहे हैं । आज के कार्यक्रम के मुख्यातिथि डॉ मुकेश अग्रवाल (महासचिव हरियाणा रेड क्रॉस सोसायटी) थे।
करीब 100 रक्त वीरों ने किया रक्त दान
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। डॉ मुकेश अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि रक्तदान आज के समय की आवश्यकता है । रक्तदान 18-60 वर्ष तक का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति हर तीन माह के बाद रक्त दान कर सकता है । जिससे उसके शरीर पर कोई असर नही पड़ता। क्योंकि पुरुष में 76द्वद्य तथा महिला में 66 द्वद्य प्रति किलो रक्त पाया जाता है । जबकि जरूरत सिर्फ 50द्वद्य की होती है। संस्था की युवा टीम द्वारा किया जा रहा यह प्रयास अनुकरणीय व सराहनीय है । मैं आज के युवाओं से आह्वान करता हूँ कि वो रक्दान के लिए आगे आएं, स्वयं भी जागरूक हों और दूसरों को भी जागरूक करें। आज के इस कार्यक्रम में जिला रेड क्रॉस सोसायटी से सचिव राम जी लाल, डिप्टी सुप्रिडेंट पवन कुमार , जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ बीरबल दलाल एवं जिला नागरिक हस्पताल ब्लड बैंक कैथल की पूरी टीम का सराहनीय योगदान रहा। इस कैम्प में 100 के लगभग रक्त वीरों ने रक्त दान किया।
ये सभी उपस्थित रहे
कैथल आश्रम से महात्मा प्रेम शरणा नंद, वरिष्ठ सेवादार गणपत राम चुघ, मास्टर तीर्थ राम चावला, दीवान चन्द रावल, रघुबीर बत्रा, घनश्याम दास गिरधर, परमानंद गिरधर, तिलक गिरधर, बख्शीश गिरधर मनमोहन खुराना, प्रेम चावला, सुंदर स्वरूप, प्रवेश चुघ, पंकज तागरा, सुनील तनेजा, संजीव बत्रा, आशीष गिरधर, डॉ सुनील अरोड़ा, मोहित मक्कड, राम सरूप दुआ, विक्की चुघ, सुरेश गिरधर, वेद वधवा इत्यादि सदस्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : मोटरसाइकिल चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : Skin Care Tips: पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए ऐसे करें पैडिक्योर