जगदीश,नवांशहर:
सिख पंथ के 6वे पातशाह श्री गुरु हरगोबिन्द साहिब के पावन जन्मदिवस के मौके पर शनिवार रात्रि गुरुद्वारा श्री चरनकंवल साहेब जींदोवाल में हेल्थ अवेयरनेस तथा फ्री मैडीकल जांच कैंप लगाया गया। कैंप का उद्घाटन अरदास के उपरान्त एसजीपीसी के पूर्व महासचिव सुखदेव सिंह ने किया ।कैंप में डॉ जसदीप सिंह बेदी तथा डॉ पीपी सिंह जेपी हेल्थ सेंटर गुरदेवअस्पताल बंगा ने मरीजों की जांच की तथा उन्हें दवाइयां फ्री बांटी ।

कैंप में 500 लोगों की गई जांच फ्री दी गई दवाइयां

डॉ जसदीप सिंह बेदी ने जानकारी देते बताया कि कैंप में 500 लोगों की जांच की गई । डॉ जसदीप सिंह बेदी ने शुगर, बीपी, थायराइड, गला, हार्ट के मरीजों की जांच की । उधर डॉ प्रीतपाल सिंह ने शरीर में नसो का फूलना , पिते की बिमारी, पेट की बीमारियां , महिलाओं के शरीर में गिल्टियां बनने की बीमारी ,  बवासीर के अलावा आमो बीमारियों की जांच की ।इस मौके पर मीरी पीरी सुखमनी साहिब सेवा सोसायटी से जेपी सिंह सोढी , सनी सिंह , एस बराड़ , सुखबीर सिंह भार्टियां , जगजीत सिंह सोढी , हनी सिंह , कुलजीत सिंह सरहाल ,अमरदीप बंगा ,शिवकुमार ,सतनाम सिंह सागर , प्रोफ़ेसर परगट सिंह , प्रफेसर गुरिंदर सिंह , डा तरसेम सिंह भिंडर , प्रिंसिपल हरजीत सिंह माहल , लाली बंगा , मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन