आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। पानीपत शहरी विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी संजय अग्रवाल के जन्मदिन के अवसर पर 8 मरला कॉलोनी में कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल को लड्डूओं में तोलकर मनाया। पानीपत के 8 मरला कॉलोनी में पंजाबी समाज से दीपक शर्मा, राहुल शर्मा व अन्य साथियों द्वारा अनोखे तरीके से जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान 87 किलो लड्डू कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल के वजन के बराबर तोलकर पूरी कॉलोनी में बांटे। वहीं दीपक शर्मा ने बताया कि जिस प्रकार से बीजेपी की सरकार में आज युवा बेरोजगार घूम रहा है। ऐसे में कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल के विचार सुनकर इनकी मेहनत देख कर ऐसा लगता है अगर पानीपत के युवाओं को आवाज उठाने का काम केवल संजय अग्रवाल ही कर सकते हैं।
मौजूदा सरकार से आज युवा, मजदूर कर्मचारी आदि सभी परेशान
कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद करते हुए बताया कि आज पूरा दिन 20 से 25 जगहों पर युवा साथियों द्वारा मेरा जन्मदिन मनाया। आज पानीपत शहरी विधानसभा से जो प्यार व आशीर्वाद मिल रहा है, इससे मुझे पूर्ण रूप से विश्वास हो रहा है चंडीगढ़ का रास्ता अब दूर नही है। वहीं कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल ने कहा कि मौजूदा सरकार से आज युवा, मजदूर कर्मचारी आदि सभी परेशान है। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नरेश अत्री, राजेंद्र कंडेला, केवल मकोल, जेपी गोड, हिमांशु मित्तल, संजीव मित्तल,अंकित दहिया, राजा सोनी आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : मानव और प्रकृति का सामंजस्य है पर्यावरण दिवस : नान्हाराम