Birthday of Prime Minister Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें भारत को विश्व में दिलाई अलग पहचान – डॉ. अरविन्द शर्मा।

0
159
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिल में बसता है गरीब – नवीन ढुल।
  • पीएम मोदी के जन्मदिन पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने लगाया रक्तदान शिविर।
  • 51 युवाओं ने रक्तदान कर मनाया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन।

Aaj Samaj (आज समाज), Birthday of Prime Minister Narendra Modi, 17 सितम्बर, रोहतक:
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 73वें जन्मदिन पर जहां पूरी भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा मना रहा है वहीं भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा अधिकारी धर्मशाला, खिड़वाली में रक्तदान शिविर लगाकर सेवा पखवाड़ा का आरम्भ किया। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी पं. लोकेश शर्मा ने बताया कि रक्तदान उत्सव में 73 युवाओं ने पंजीकरण करवाया जबकि 51 लोगों नें रक्तदान किया।

उन्होनें बताया कि लोकसभा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा मुख्यअतिथि, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सतीश नान्दल अति विशिष्ट अतिथि, जिला परिषद् चेयरमैन मंजू हुड्डा एवं भाजपा जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका विशिष्ट अतिथि के रुप में शामिल हुए जिसकी अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नवीन ढुल ने की। रक्तदान उत्सव में हम और आप सोशल वेलफेयर सोसाईटी ने विशेष सहयोग किया।

सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने रक्तदानियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें विश्व में भारत को अलग पहचान दिलाई है और आज देश आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री दिन-रात राष्ट्र की सेवा में लगे हुए हैं और उन्हीं के मूलमंत्र सबका-साथ, सबका-विकास, सबका-विश्वास और सबका प्रयास पर पार्टी आगे बढ़ रही है। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बहुत बड़ी पहचान बनाने का काम किया है। उनका जीवन चरित्र हम सबके लिए सेवा की सीख देने वाला है।

देश की सेनाओं नें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दुश्मन को उनके ही घर के अन्दर घुसकर मारा और पुलवामा अटैक हुआ प्रधानमंी नरेन्द्र मोदी की सूझ-बूझ और सेनाओं के पराक्रम से बालाकोट एयर स्ट्राइक हुई और दुश्मन को धरासाही करने का काम किया अब पाकिस्तान सीधी लड़ाई नहीं लड़ सकता इसलिए आतंकवाद का सहारा लेकर देश को नुकशान करने की कोशिश करता है लेकिन हमारी सेना सशक्त और मजबूत है और किसी भी हमले का मूंह-तोड़ जवाब देने के लिए हमेशा तत्पर रहती है। अब दुश्मन को किसी भी प्रकार का दुष्साहस करने के लिए अनेक बार सोचना पड़ता है।

नवीन ढुल नें रक्तदानियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गरीब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिल में बसता है। गरीबी क्या है और गरीबों की पीड़ा क्या है इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भलिभाँति जानते हैं। क्योंकि वे मूंह में सोने की चम्मच लेकर पैदा नहीं हुए। इसलिए वे सच्चाई से पूरी तरह परिचित हैं। नरेन्द्र मोदि जैसी शख्सीएत सदियों में एक बार जन्म लेती है।

सतीश नान्दल ने पार्टीजनों से आह्वान किया है कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन के उपलक्ष्य में शुरू हुए सेवा पखवाड़ा के दौरान जनता तक पहुंचे। जनता को केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याण की नीतियों का जनता तक लाभ पहुंचाना ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की वास्तव में बधाई होगी। उन्होनें कहा कि जन्म दिन के उपलक्ष्य में आज से शुरू हुए सेवा कार्य दो अक्टूबर तक चलेंगे और इस दौरान हमें सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व कार्यक्रमों को जरूरतमंदों तक पहुंचाना है ताकि पार्टी के सेवा ही संगठन का ध्येय पूरा हो सके। हरियाणा सरकार द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों से जनता को लाभांवित करना हमारा कर्तव्य होना चाहिए।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर जिला महामंत्री युवा मोर्चा शिव कुमार परमार, जिला मीडिया प्रभारी पं. लोकेश शर्मा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी अमन नागर, मंडल अध्यक्ष सांघी जोगेन्द्र हड्डा जोगा, मंडल अध्यक्ष महम पार्षद विकास श्योराण, मंडल उपाध्यक्ष जय दुआ, श्यामू खिड़वाली, कृष्ण, हरीश मुद्गिल, मोनू प्रजापत, जितेन्द्र, अनिल हुड्डा, बिजेन्द्र सरपंच, श्रीभगवान शर्मा, रामफल हुड्डा, कर्पूरा हड्डा, रोहताश, डॉ. संजय, विकास हुड्डा एवं मन्दीप संहित अनेकों साथियों ने रक्तदानियों का उत्साह बढ़ाया रहे।

यह भी पढ़े  : Paryushan Mahaparva मुक्ति मार्ग का प्रदर्शक होने से शिव प्रदाता है : प्रफुल्लप्रभाश्री

यह भी पढ़े  : Control Diabetes Tips : डायबिटीज को कण्ट्रोल करने के लिए बस सुबह खाली पेट खाएं इस चीज़ की पत्तियां

Connect With Us: Twitter Facebook