Aaj Samaj, (आज समाज) ,Birthday of MP Kartik Sharma, अंबाला : देश के युवाओं की धड़कन एवं लोकप्रिय नेता कार्तिक शर्मा के जन्म दिवस के अवसर पर अंबाला शहर के सैनी भवन में विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अंबाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा एवं हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा विशेषतौर पर शामिल हुए। इस दौरान कार्तिक शर्मा के जन्म दिवस के अवसर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। वही अंबाला के साथ साथ अन्य जिलों से भी कार्तिक शर्मा के जन्म दिवस के अवसर पर बधाई देने वालों की भीड़ रही। इस दौरान समर्थकों ने सांसद कार्तिक शर्मा के जन्म दिवस पर मेयर शक्तिरानी शर्मा व विनोद शर्मा को बुक्के के साथ साथ स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

नगर निगम की 116 महिला कर्मचारियों को वितरित की गई साइकिलें

नगर निगम की 116 महिला कर्मचारियों को वितरित की गई साइकिलें

इस अवसर पर करनाल से आए कालाकारों ने रंगारंग हरियाणवी गीत व भक्तमय गीत प्रस्तुत कर सभी की वाहवाही लूटी। इस अवसर पर मदर्स डे के अवसर नगर निगम में काम करने वाली महिला कर्मचारियों को पं. केदारनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा करीब 116 महिलाओं को साइकिलें वितरित की गई हैं। कार्यक्रम के दौरान कार्तिक शर्मा की बहन डॉ. प्राची विशेषतौर पर मौजूद रही।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सांसद कार्तिक शर्मा के जन्म दिवस को लेकर समर्थकों का हजुम सुबह से ही उमड़ना शुरू हो गया था। कोई ढोल की थाप पर अपने अजीज का जन्म दिवस मनाने पहुंचा तो किसी ने स्मृति चिह्न देकर जन्म दिवस की बधाई दी। इस दौरान मेयर शक्तिरानी शर्मा व पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा विशेषतौर पर मौजूद रहे और आने वालों का अभिनंदन स्वीकार किया। इस अवसर पर समर्थकों द्वारा केक भी कटवाया गया और अपनी खुशी का इजहार किया।

इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में आपकी उपस्थिति इस बात का प्रमाण है कि आप सभी लोग अपने अजीज नेता कार्तिक शर्मा से कितना प्यार करते हैं। शर्मा ने कहा कि जिस तरह से कार्यक्रम में सभी ने उत्साह दिखाया है वह बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कार्तिक शर्मा का एक्सिडेंट हुआ, लेकिन उसमें कार्तिक का बाल भी बांका नहीं हुआ, यह सब आपकी दुआ, प्यार और कार्तिक के प्रति विश्वास का नतीजा है और जब किसी के प्रति विश्वास मजबूत होता है तो कुदरत भी उस विश्वास के आगे घुटने टेक देती है। शर्मा ने कहा कि आज सभी मिलकर कामना करते हैं कि कार्तिक शर्मा ने जो रास्ता चुना है वह हमेशा आगे बढ़े और समाज के लिए बेहतर करने का काम करेगा।

इस अवसर पर ये सभी मौजूद रहे

इस अवसर पर डिप्टी मेयर राजेश मेहता, पार्षद जसबीर सिंह, पार्षद फकीरचंद विक्रम, पार्षद सरदुल सिंह, पार्षद राकेश सिंगला, पार्षद राजेंद्र कौर, पार्षद राणादेवी, मदन मोहन घेल, सुखदेव सिंह गोबिंदगढ़, पूर्व चेयरमैन कुलदीप डंगडेहरी, नीतिन मटेहड़ी, तेजपाल मंगा, नरेंद्र धूलकोर्ट, अनिल भाटिया, रमन शर्मा, बलजीत शर्मा ठेकेदार, सेक्टर-10 वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल सिंगला, बीएस साहनी, बृजलाल सिंगला, रविंद्र जलबेड़ा, गुलाब सिंह मानकपुर, विक्रम कुमार, अशोक सोनी, विवेक आहूजा, मिक्सी एसोसिएशन से नरेंद्र अग्रवाल, पंकज कुमार, विशाल राणा, राजकुमार गुप्ता, वीनित कुमार, अशोक तंवर, सत्यनारायण पांडिया, जगविंद्र सिंह गोबिंदगढ़, पृथ्वी सिंगला, प्रवीण शर्मा, सविंद्र संह खासपुरा, गुरदीप सिंह नकटपुर, कुलदीप सिंह कुर्बानपुर, सरपंच लाभ सिंह सैनीमाजरा, जसमीत सिंह टोनी सुल्लर, गुरचरण लाल मटेहड़ी शेखा, नक्षतर सिंह ब्लॉक समिति मैंबर, शिवकुमार सरपंच बालापुर, डंगडेरिया सरपंच भाग सिंह, सुरेंद्र सिंह भुन्नी, हरि सिंह नबरदार भुन्नी, ब्लाक समिति मैंबर श्याम चंद सुल्लर, ब्लाक समिति मैंबर नक्षतर अमीपुर, नग्गल प्रीत कुमार, भुड़गपुर पूर्व सरपंच गुरमीत सिंह, खुरचनपुर से ज्ञान सिंह, पूर्व सरपंच पंजौला जोगिंद्र सिंह व दलविंद्र सिंह, पंकज शर्मा नन्यौला, सरपंच बटरोहण सुरेंद्र पाल, प्यारा सिंह बकनौर, राजपाल तलावर मैंबर पति सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

कार्तिक शर्मा के जन्म दिवस पर पूरे अंबाला से बधाई आई: शक्तिरानी शर्मा

कार्तिक शर्मा के जन्म दिवस पर पूरे अंबाला से बधाई आई: शक्तिरानी शर्मा

अंबाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा ने कहा कि पूरे अंबाला से कार्तिक शर्मा के जन्म दिवस पर बधाई आई है और अभी कुछ दिन पहले ही कार्तिक को दूसरा जन्म मिला है और यह सभी लाेगों के प्यार व विश्वास का नतीजा है। फोन पर भी कई लोगों ने बधाई दी है और मैं सभी का दिल से बधाई देती हूं। साथ ही शक्तिरानी शर्मा ने कहा कि कार्तिक के जन्म दिवस व मदर्स डे के अवसर पर नगर निगम में काम करने वाली करीब 116 महिला कर्मचारियों को साइकिलें वितरित की गई हैं।

विनोद शर्मा ने चलाई साइकिल

विनोद शर्मा ने चलाई साइकिल
साइकिल वितरण कार्यक्रम शुरू करने से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा समर्थकों के साथ खूब इंज्वाए करते हुए नजर आए। हालात यह रहे कि पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने एक साइकिल ली और उसपर बैठकर चलाने लगे। इस दौरान समर्थकों ने खूब तालियां बजाई और अपने प्रिय नेता के साथ मस्ती की।

यह भी पढ़ें : Fraud Case सिंगापुर में दाखिला कराने के नाम पर हड़पे 2.45 लाख रुपये

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 14 May 2023 : इन लोगों को मिलेगी धन-संपत्ति और वैभव, जानें अपना दैनिक राशिफल

Connect With  Us: Twitter Facebook