Aaj Samaj, (आज समाज),Birthday of Guru Rabindranath Tagore,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता व साहित्यकार शैलेंद्र सिंह शैली ने एक और उपलब्धि हासिल की है। जयपुर की संस्था श्री सत्य इंदिरा फाउंडेशन ने श्री शैली को गुरु रविंद्रनाथ टैगोर की जयंती पर अंतर्राष्ट्रीय कला एवं साहित्य सम्मान 2023 से सम्मानित किया है।
श्री सत्य इंदिरा फाउंडेशन जयपुर ने कला एवं साहित्य के क्षेत्र में विशेष योग के लिए शैली को इस सम्मान से नवाजा
श्री शैली ने बताया कि कला, साहित्य, संस्कृति, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था श्री सत्य इंदिरा फाउंडेशन जयपुर ने उन्हें यह सम्मान कला व साहित्य के क्षेत्र में उनके विशेष योगदान के लिए प्रदान किया है।उन्हें यह सम्मान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा एस.स्मृति सारस्वत द्वारा प्रदान किया गया। गौरतलब है कि श्री शैली को पहले भी अनेकों राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड मिल चुके हैं। वे राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर कविता पाठ व लेखन का कार्य करते रहते हैं।
उनकी इस उपलब्धि पर विधायक राव दान सिंह जी, नगर पालिका के चेयरमैन, डॉ. अनीता यादव, रजनी बत्रा, नगर पालिका के पूर्व प्रधान बिजेंद्र यादव, भाजपा कार्यकारिणी के प्रदेश सचिव सुधीर दीवान, व्यापार मंडल प्रधान पूर्व पार्षद सुरेंद्र बंटी, पार्षद राजेश सैनी, पार्षद प्रतिनिधि चेतन राव, पार्षद यशपाल यादव, पार्षद निखिल चनेजा, पूर्व पार्षद कुलदीप शर्मा, पूर्व पार्षद डॉ. तरुण यादव, मास्टर जयनारायण सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष नरेश जोशी, वरिष्ठ पत्रकार सुशील शर्मा, शिक्षाविद डॉ. लोकेश यादव, डॉ. महेश यादव, डॉ. एल.एन यादव, नरेश गोयल चेयरमैन, उमाशंकर अहरोदिया, सीबी गर्ग भूपेंद्र उर्फ शेट्टी सैनी, विक्की सैनी, रमेश कौशिक, जगदीप यादव, इंद्रपाल यादव, राकेश यादव, अमित यादव, पवन कौशिक, विकास अधिकारी विजय बत्रा, रोटरी क्लब प्रधान मुकेश मेहता, प्रवक्ता अमर सिंह सोनी, विकास तिवारी, अनिल डागर, डॉ. मुकेश यादव, नवीन राव, भूपेंद्र गोयल, टीनू तिवारी, लक्ष्मण अरोड़ा, जितेंद्र चौधरी, अमित भार्गव, वेद प्रकाश सैनी व मनोज जेरपुरिया आदि ने उन्हें बधाई दी है।
यह भी पढ़ें : Horticulture Awareness Camp: जिले के 5 गांवों में लगाया बागवानी जागरूकता कैंप
यह भी पढ़ें :Deputy CM Dushyant Chautala ने मिर्जापुर बाछौद हवाई पट्टी पर ली अधिकारियों की बैठक