मनोज वर्मा,कैथल:
प्रदेश सरकार द्वारा 23 अप्रैल को धन्ना भगत की जयंती के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम गांव धनौरी में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत 21 अप्रैल को हवन व भजन और 22 अप्रैल को धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।
उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे मुख्य अतिथि व अध्यक्षता करेंगे मुख्यमंत्री मनोहर लाल
इसी कड़ी में 23 अप्रैल को राज्य स्तरीय जयंती समारोह आयोजित किया जायेगा,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में देश के महामहिम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे। मुख्यमंत्री के मीडिया कॉर्डिनेटर एवम संत श्री धन्ना भगत जयंती समारोह कमेटी के सदस्य रणदीप घनगस ने दी। उन्होंने बताया कि हमारे महापुरुषों ने जो शिक्षाएं और वचन हमें दिया है उन सब का पालन करना हमारी जिम्मेवारी है।
उनको पालन करने से हमारी जिंदगी सुगम होगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा की मनोहर सरकार समय-समय पर संत महापुरुषों की जयंती मनाती रहती है। उसी कड़ी में 23 अप्रैल को धन्ना भगत की जयंती गांव धनौरी में मनाई जाएगी। जयंती का कार्यक्रम 3 दिन का रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस कार्यक्रम में पहुंचे।
यह भी पढ़ें : ऐच्छिक ग्रांट की राशि के चेक सौंपे
यह भी पढ़ें :तिरंगे के अपमान को लेकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की सामाजिक संस्थाओं ने उठाई मांग
यह भी पढ़ें : मेयर शक्तिरानी शर्मा ने विज के साथ टी ग्रुप में ली चाय की चुस्की, जाना स्वास्थ्य का हाल