आज समाज डिजिटल, अंबाला:
Birthday Celebration on Beautiful Places: क्या आप भी भीड़भाड़ शहर से ब्रेक लेकर कहीं घूमने (Travel Places) जाने का मन बना रहे हैं तो परिवार और दोस्तों से साथ घूमने के लिए भी बहुत सारे खूबसूरत और मजेदार पर्यटन स्थल हैं। आप अपने पार्टनर के साथ समय बिताने, बर्थडे पार्टी या हनीमून के लिए जा सकते हैं। इन जगहों पर आप मौके और मौसम के मुताबिक जा सकते हैं। आप अपने ख़ास दोस्तों, परिवार या करीबियों के साथ इस बार अपने जन्मदिन पर किसी रेस्टोरेंट, पब या घर पर पार्टी करने के बजाए ट्रिप प्लान कर लें।
(Birthday Celebration)इससे आपका जन्मदिन तो यादगार बनेगा ही, साथ ही अपनों के साथ अच्छा वक्त बिताने का भी मौका मिलेगा। आप भी इन जगहों पर दोस्तों व परिवार के साथ जरूर जाएं। तो आये जानते है खूबसूरत और मजेदार पर्यटन स्थल के बारे में ।
Read Also : अजय चौटाला के जन्मदिन पर महेंद्रगढ़ में लगाया हड्डी रोग जांच कैंप Orthopedic Checkup Camp In Mahendragarh
कुल्लू मनाली (Kullu Manali Beautiful Place)
कुल्लू मनाली भारत में सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। ये अपनी सुंदरता और शांति के कारण पूरे भारत से पर्यटकों को आकर्षित करता है। सर्दियों के दौरान ये जगह और भी मनोरम लगती है, जब ये ताजी बर्फ से ढक जाती है। अपने शानदार दृश्यों के अलावा आप यहां रिवर राफ्टिंग और ट्रेकिंग का आनंद ले सकते हैं।
आगरा (Agra Beautiful Place)
दिल्ली से लगभग दो से तीन घंटों में आगरा पहुंच कर उसी दिन वहां के दार्शनिक स्थल घूम सकते हैं और रात तक वापसी भी कर सकते हैं। यदि आपकी अपनी कार है तो अपनी कार से भी यहां जाया जा सकता है। आगरा में ताज महल के अलावा आप लाल किला, फतेहपुर सीकरी भी घूम सकते हैं। दोस्तों या पार्टनर संग जन्मदिन मनाने के लिए आप आगरा भी जा सकते हैं
शिमला ( Beautiful Place of Shimla)
ये माल रोड, टॉय ट्रेन, औपनिवेशिक वास्तुकला और धार्मिक स्थलों आदि के लिए जाना जाता है। आप इस सुंदर जगह पर भी घूमने का प्लान बना सकते हैं। शिमला हरे-भरे हरियाली और पहाड़ों के सुंदर दृश्य प्रदान करता है।
मंसूरी ( Beautiful Place Of Mansoori)
मंसूरी में वाॅटर फाॅल, स्थानीय बाजार और किसी खूबसूरत व्यू वाले रेस्तरां पर जा सकते हैं। यदि मार्च महीने में जन्मदिन है तो दोस्तों संग पहाड़ी इलाके की तरफ रुख कर सकते हैं। बजट में यात्रा के लिए मसूरी बेहतरीन विकल्प है। यहां जन्मदिन से एक दिन पहले पहुंच जाएं और बर्थ डे पर पूरा दिन मस्ती करें।