आज समाज डिजिटल,पानीपत:
पानीपत। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नई सोच सोशल एंड वेलफेयर सोसायटी के महासचिव मोहित शर्मा ने अपना जन्म दिवस संजय चौक स्थित गौशाला में गौ माता को तिलक लगा और हरा चारा खिलाकर मनाया। इस अवसर पर सबसे पहले गौ माता की पूजा कर परिवार में सुख समृद्धि और मंगल जीवन की कामना की। इस अवसर पर सोसायटी की अध्यक्ष शीतल शर्मा और महासचिव मोहित शर्मा ने कहा कि गौ माता हमारी प्राचीन संस्कृति की धरोहर है और गौमाता में 33 कोटि देवी देवताओं का वास होता है।

 

 

नई सोच सोशल एंड वेलफेयर सोसायटी के महासचिव मोहित शर्मा ने गौशाला में गऊ माता की पूजा कर मनाया जन्मदिन

शुभ अवसरों पर गाय माता की सेवा कर जीवन की शुरुआत करें

इसलिए इस चुनाव युक्त संसार में अपने परिवार के सदस्यों, सगे संबंधी और मित्रों के साथ जन्मदिन मनाने की बजाय क्यों ना हर व्यक्ति अपने जन्मदिवस, विवाह वर्षगांठ व अन्य शुभ अवसरों पर गाय माता की सेवा करके अपने जीवन की शुरुआत करें और हमें अपनी प्राचीन संस्कृति और संस्कारों को भूलना नहीं चाहिए। गौ सेवा के साथ जन्मदिन मनाकर अपने आप में एक अलग ही ऊर्जा का संचार होता है। साथ विनोद शर्मा, प्रभुदेन संस्था के प्रधान राजू शर्मा, कविता, पण्डित राहुल, मनीषा उपस्थित रही।

 

 

नई सोच सोशल एंड वेलफेयर सोसायटी के महासचिव मोहित शर्मा ने गौशाला में गऊ माता की पूजा कर मनाया जन्मदिन

यह भी पढ़ें : सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से जिला पुलिस ने बम निरोधक दस्ता मधुबन की टीम के साथ मिलकर सर्च अभियान चलाया Bomb Disposal Squad Madhuban Team

यह भी पढ़ें : कैथल में आए 2 कोरोना के केस, कैथल जिले में 17 लाख 30 हजार 155 व्यक्तियों का हो चुका है टीकाकरण DC Pradeep Dahiya

यह भी पढ़ें : निरंकारी बाबा हरदेव सिंह की स्मृति में समर्पण दिवस, आज विशाल निरंकारी संत समागम का होगा आयोजन

यह भी पढ़ें : शहीद सोसायटी का समस्या समाधान के लिए मुख्यमंत्री को पत्र

Connect With Us : Twitter Facebook