रोहतक : आचार्य बालकृष्ण का जन्म जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मना

0
330

संजीव कुमार, रोहतक :
योग समिति के तत्वावधान में आज आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिवस स्थानीय आईटीआई मैदान में जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रविन्द्र जुनेजा रहे जबकि अध्यक्षता योग शिक्षक दया आर्य ने करते हुए साधकों को मनुष्य शरीर पर जड़ी बूटियों के वैज्ञानिक महत्व से परिचित करवाया तथा उनकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर लगभग 80 साधकों को योग के विभिन्न प्राणायाम करवाये गये। सभी साधकों को जड़ी-बूटियों के पौधे वितरित किये गए ताकि अधिक से अधिक लोगों को स्वस्थ रखा जा सके। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधान चरणजीत खट्टर, संरक्षक सुभाष भल्ला, हरीश दुआ, मदन लाल खेड़ा, आर.पी. जुनेजा, शशिकांत, योग शिक्षक जगदीश ग्रोवर व मनोज, मेवा देवी, सुनीता, अंजू, संतोष मलिक, सरोज, सुमन, कांता, संतोष अरोड़ा आदि मौजूद रहे।
फोटो फाईल : 4अगस्त3.जेपीजी