- अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री
- स्वामी विवेकानंद ने हमारे देश का पूरे विश्व में नाम रोशन किया है : डीसी मोनिका गुप्ता
- हमारी लाडो हमारी शान कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें युवा : डीसी
Aaj Samaj (आज समाज), Birth Anniversary Of Swami Vivekananda, नीरज कौशिक, नारनौल :
स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ना चाहिए। जब तक जीना, तब तक सीखना। अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है। यह बात सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने आज स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारनौल में राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम बतौर मुख्य अतिथि कही। इस मौके पर उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) भी मौजूद थी। इस मौके पर विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव संबोधन सुना।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भारतीय योग-वेदांत की शिक्षा व दर्शन को विदेशों में ख्याति दिलवाई। स्वामी जी की बुद्धिमानी और हाजिर जवाबी की पूरी दुनिया कायल है।
स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था कि किसी दिन जब आपके सामने कोई समस्या न आए, तो आप सुनिश्चित हो सकते हैं कि आप गलत मार्ग पर चल रहे हैं। यह कभी मत कहो कि ‘मैं नहीं कर सकता’, क्योंकि आप अनंत हैं। जितना बड़ा संघर्ष होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी। उठो, जागो और तब तक न रुको, जब तक तुम अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते। युवाओं को स्वामी जी के इन विचारों को अपनाकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ना चाहिए।
इस मौके पर उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद हमारे देश के ऐसे सपूत थे जिन्होंने हमारे देश का पूरे विश्व में नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था की उठो जागो तब तक मत रुको जब तक आपका लक्ष्य पूरा न हो जाए। हमारे युवा भी प्रेरणा लेकर लक्ष्य की ओर निरंतर अभ्यासरत रहें। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद की कहानियों से मैं भी बहुत प्रभावित हूं। आज भी मुझे उनकी कहानियों के माध्यम से प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद भाषण के लिए 1893 में जब शिकागो गए वहां एक व्यक्ति उनके भाषण से प्रभावित होकर उन्होंने कहा कि आप इस प्रकार के कपड़े क्यों पहनते हैं अच्छे कपड़े क्यों नहीं पहनते। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि आपके देश में आपको जेंटलमैन एक दर्जी बनाते हो लेकिन हमारे भारत देश में आदमी का व्यक्तित्व व विचार उसको जेंटलमैन बनाते हैं।
उन्होंने कहा कि जीवन में किसी भी समस्या से पीछे नहीं हटना चाहिए बल्कि उसका डटकर मुकाबला करना चाहिए एक दिन निश्चित ही उसे समस्या का समाधान होगा। जो आदमी जीवन में जितनी समस्याओं से गुजर कर उनका समाधान ढूंढता है वह जीवन में उतना ही कामयाब होता है।
इस मौके पर उपायुक्त मोनिका गुप्ता से विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर संवाद किया।
इस मौके पर उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने युवाओं से एक आह्वान करते हुए कहा कि जिला में हमारी लाडो हमारी शान कार्यक्रम चलाया जा रहा है इसमें सभी युवा बढ़ चढ़कर अपना सहयोग दें।
इस मौके पर वाह फाउंडेशन की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर नाटक प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में मंच संचालन हिंदी प्रवक्ता डा. ममता शर्मा व डा. पंकज गौड ने किया।
इस अवसर पर डा .चंद्रमोहन, नेहरू युवा केंद्र से जिला युवा अधिकारी नित्यानंद यादव, पूर्व जिला बाल कल्याण अधिकारी विपिन कुमार शर्मा, रेड क्रॉस से डॉक्टर एसपी सिंह, समाजसेवी कृष्ण आर्य, विक्रम कोका अमित मिश्रा के अलावा अन्य अध्यापकगण व युवा मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : Blood Donation Camp : वक्त का हर एक क्षण और रक्त का हर कण होता है बहुमूल्य
यह भी पढ़ें : National Youth Day : समर्थ युवा सशक्त भारत से बनेंगे विश्वशक्ति : यतेंद्र राव