Birth anniversary of Shree Gyananand Maharaj : करनाल में 15 मई को मनाया जाएगा गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज का जन्मोत्सव

0
652
गीता मनीषी स्वामी श्रीज्ञानानन्द महाराज
गीता मनीषी स्वामी श्रीज्ञानानन्द महाराज
  • श्रीमद्भगवद्गीता, गऊमाता और राष्ट्रगौरव को समर्पित

Aaj Samaj, (आज समाज),Birth anniversary of Shree Gyananand Maharaj,करनाल, 13 मई, इशिका ठाकुर : 
गीता मनीषी स्वामी श्रीज्ञानानन्द महाराज का जन्मोत्सव 15 मई को करनाल में गीता पाठ, गीता यज्ञ, रक्तदान शिविर, ऊशालाओंमें गऊ सेवा एवं स्वच्छता प्रेरणा के रूप में मनाया जाएगा। इस आयोजन को भव्य रूप देने के लिए करनाल के सेक्टर 12, हुड्डा ग्राउंड में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

इस पर जानकारी देते हुए गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने बताया कि जीओ गीता प्रेरणाओं को और व्यापक रूप देने हेतु श्रीकृष्ण कृपा प्रेरणा उत्सव के रूप में एक विशाल कार्यक्रम श्रीकृष्ण कृपा जीओ गीता से जुड़े भक्तों द्वारा इस वर्ष करनाल में आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में राष्ट्र के अनेक पूज्य सन्तों का सान्निध्य विभिन्न क्षेत्रों से आये हजारों भक्तों को मिलेगा, इसके साथ ही रसिक जनों द्वारा भजन भावरस वर्षा भी भक्तों के लिए की जाएगी।
ज्ञानानंद महाराज ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वामी अवधेशानंद महाराज, शंकराचार्य जी महाराज, साध्वी ऋतंभरा तथा कई अन्य साधु महात्माओं के पहुंचने की संभावना है। राजनीति से जुड़े लोग जिनमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला हरियाणा से राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा की भी संभावना है।

स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि विश्व के कई देशों की सरकारों ने भागवत गीता को स्वीकार करते हुए संसदों में गीता को विराजमान किया है। हाल ही में आस्ट्रेलिया की संसद में गीता जी को विराजमान किया गया। गीता जी की शिक्षाओं का अनुसरण करने वाले हर व्यक्ति के लिए यह गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि गीता जी का संदेश घर-घर तक पहुंचाने के लिए श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि खुशियों के मौके पर श्रीमद्भागवत गीता को उपहार के रूप में भेंट कर गीता के प्रचार प्रसार में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं। श्री राधा जागरण में सभी भक्तों के लिए श्री राधा रानी की रसोई के साथ-साथ ब्लड कैंप जैसी सेवाओं का भी आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में 20 हजार से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

इस अवसर पर मेयर रेणु बाला गुप्ता, बृज गुप्ता, शाम बत्तरा, पंकिल गोयल, संजय बत्तरा, पारूल बाली, नवीन बत्तरा, सतीश गुप्ता, जय कुमार जिंदल, राजिंद्र सिंगला, अंशुल जैन व अंकुर गुप्ता आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Karnataka News: कर्नाटक में कांग्रेस को भारी बहुमत से मिली जीत से रोहतक कोर्ट में खुशी की लहर : एडवोकेट नीलेश बहमनी

यह भी पढ़ें : Legally News:बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाले अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज किया भ्रष्टाचार का मामला

Connect With  Us: Twitter Facebook