Birth Anniversary Of Shaheed-E-Azam Sardar Bhagat Singh : आर्य बाल भारती विद्यालय में नशा मुक्त अभियान चलाया 

0
230
Birth Anniversary Of Shaheed-E-Azam Sardar Bhagat Singh
Birth Anniversary Of Shaheed-E-Azam Sardar Bhagat Singh
Aaj Samaj (आज समाज),Birth Anniversary Of Shaheed-E-Azam Sardar Bhagat Singh,पानीपत : महान देशभक्त और पराक्रम के प्रतीक शहीदे आजम सरदार भगत सिंह की जयंती के पवित्र अवसर पर आर्य बाल भारती विद्यालय पानीपत में नशा मुक्त अभियान चलाया गया,  तहत एक प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य सत्यवान आर्य ने इस विशाल प्रभात फेरी को तिरंगा दिखाकर रवाना किया। यह प्रभात फेरी लघु सचिवालय, सामान्य अस्पताल, लाल बत्ती चौक, वंदे मातरम चौक, गोहाना मोड़ से होते हुए रेलवे रोड, राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल पानीपत से होते हुए वापस विद्यालय परिसर में आकर संपन्न हुई। इस अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के जिला सचिव विनोद वत्स रहे।

प्रतिभागी छात्रों को भी मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया

विशिष्ठ अतिथि आर्य समाज कबड्डी के उप प्रधान ओम दत्त रहे। हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के नोडल अधिकारी दीपक कपूर विशिष्ठ अतिथि रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य सत्यवान मलिक ने की। इस कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी विद्यालय के डीपी जगदीश चहल ने दी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग देने वाले प्रतिभागी छात्रों को भी मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया और शांति पाठ के साथ यह समारोह संपन्न हुआ। यह जानकारी विद्यालय के प्रधान रणदीप आर्य सरपंच सिवाह ने दी। रणदीप आर्य ने बताया कि हमारे विद्यालय में हिंदुस्तान स्काउट गाइड समय-समय पर अच्छा कार्य कर रही है। जिसका उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति का समाज सेवा करना है। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य, राजकुमार शास्त्री, पीटीआई सुनील योगाचार्य, प्रवीण और सभी अध्यापक उपस्थित रहे।