Birth Anniversary Of Sardar Vallabhbhai Patel : सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर को होगा रन फॉर यूनिटी का आयोजन: डीसी

0
125
  • जिला सचिवालय से सेक्टर 13-17 तक होगा रन फॉर यूनिटी का आयोजन
  • जिला के नागरिक ज्यादा से ज्यादा लें रन फॉर यूनिटी में भाग: डीसी

Aaj Samaj (आज समाज),Birth anniversary of Sardar Vallabhbhai Patel,पानीपत: डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को जिला में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा। पानीपत में जिला स्तरीय तथा समालखा में उप मंडल स्तर पर इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। डीसी ने बताया कि हर वर्ष की तरह 31 अक्टूबर को होने वाले इस कार्यक्रम में आमजन की भागीदारी भी रहेगी। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागी दौड़ लगाएंगे। यह दौड़ जिला सचिवालय से सुबह 6:30 बजे शुरू होगी जहां से इसको झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा और सेक्टर 13-17 में इसका समापन होगा। डीसी ने जिला के सभी नागरिकों से अपील की कि समाज में भाईचारे व एकता का संदेश देने के लिए इस दौड़ में भाग ले।