Birth Anniversary Of Sardar Vallabhbhai Patel : सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर को होगा रन फॉर यूनिटी का आयोजन : डीसी

0
276
Birth Anniversary Of Sardar Vallabhbhai Patel
  • जिला सचिवालय से सेक्टर 13-17 तक होगा रन फॉर यूनिटी का आयोजन
  • डीसी की अपील-जिला के नागरिक ज्यादा से ज्यादा लें रन फॉर यूनिटी में भाग

Aaj Samaj (आज समाज),Birth Anniversary Of Sardar Vallabhbhai Patel, पानीपत : डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने शनिवार को कैंप कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिला के विभिन्न अधिकारियों और जिला में स्थित विभिन्न महाविद्यालय के प्राचार्यों के साथ बैठक कर जानकारी दी कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को जिला में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा। पानीपत में जिला स्तरीय तथा समालखा में उप मंडल स्तर पर इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। डीसी ने बताया कि हर वर्ष की तरह 31 अक्टूबर को होने वाले इस कार्यक्रम में आमजन की भागीदारी भी रहेगी। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागी दौड़ लगाएंगे। यह दौड़ जिला सचिवालय से   सुबह 6:30 बजे शुरू होगी जहां से इसको झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा और सेक्टर 13-17 में इसका समापन होगा। समाज में एकता व भाईचारा का संदेश देते हुए सभी युवा,महिलाएं, आमजन रन फॉर यूनिटी में शामिल होंगे। इस बैठक में जिला परिषद के सीईओ विवेक चौधरी, एसडीएम पानीपत मनदीप कुमार, एसडीएम समालखा अमित कुमार सहित विभिन्न अधिकारी जिला सचिवालय के सभागार से और विभिन्न महाविद्यालय और विद्यालयों के प्राचार्य भी अपने कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शामिल हुए।

Connect With Us: Twitter Facebook