Birth Anniversary of Sant Nischal Singh

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर:
Birth Anniversary of Sant Nischal Singh : संत निश्चल सिंह महाराज जी के जन्मोत्सव के अवसर पर छोटी लाइन स्थित गुरुनानक गर्ल्स कॉलेज के स्टाफ सदस्यों और छात्राओं ने जगाधरी स्थित वृद्धाश्रम का भ्रमण किया। प्रोफेसर डॉ नीना गोयल ने बताया कि कॉलेज निर्देशिका डा. वीरेंद्र गांधी और प्रिंसिपल डॉ अनु अत्रेजा के निर्देशन में कार्यक्रम हुआ।

Read Also : अंग्रेजी शराब और कड़वी, 150 रुपये प्रति बोतल बढ़ाए, देसी सस्ती

युवा पीढ़ी में डालने चाहिए संस्कार

प्रिंसिपल डॉ अनु अत्रेजा ने कहा कि हमारे समाज में बुजुर्गों के सम्मान के लिए कुछ ऐसा कहा जाता है कि किस्मत वाले होते हैं वो लोग जिनके सिर पर बुजुर्गों का हाथ होता है। ये भी सच है की आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में व्यक्ति अपने लिए ही दो पल नहीं निकाल पाता है तो फिर अन्य जिम्मेदारियां कैसे पूरी करें। इसके लिए यह सही नहीं है कि हम अपने बुजुर्गों का तिरस्कार करें। आज की युवा पीढ़ी में हमें यह संस्कार आज से ही डालने होंगे।

युवाओं को बुजुर्गों को सम्मान देना चाहिए

उन्होंने कहा कि युवाओं को अपना समय प्रबंधन थोड़ा ठीक करना होगा और अपने बुजुर्गों को सम्मान देना होगा आखिर वो आज जो कुछ भी हैं अपने बुजुर्गों के कारण ही हैं। साथ ही बुजुर्गों को भी आज की समय और परिस्थितियों को देखते हुए बच्चों के विषय में सकारात्मक रुख अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि हमें एक स्वस्थ और मजबूत समाज की रचना के लिए अपने बुजुर्गों के मार्गदर्शन और युवाओं के जोश की आवश्यकता है न की एक दुसरे को तिरस्कृत कर टूटे हुए समाज की।

छात्राओं को कराया वृद्धाश्रम में भ्रमण

इन्हें संस्कारों को जागृत करने के लिए कॉलेज की छात्राओं को अवसर मिलने पर वृद्धाश्रम का भ्रमण करवाया जाता है। इस दौरान वृद्धाश्रम में छात्राओं से ही शब्दकीर्तन किया गया व आश्रम में रह रहे बुजुर्गों को जरूरत का सामान मुहैया करवाया गया। साथ ही वहां रह रहे वृद्धों के मनोरंजन के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई गई और उन्हें तंबोला खेल खिलवाया गया। इस दौरान कॉलेज की छात्राओं ने अनुभव किया गया कि आश्रम में रह रहे बुजुर्गों में उनके आने से एक खुशी की लहर है। उन्हें अपने जीवन में बुजुर्गों की अहमियत का अहसास हुआ।

ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर कॉलेज निर्देशिका डॉ वरिन्द्र गांधी ने सभी को संत निश्चल सिंह जी के जन्मोत्सव की हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर डॉ मनदीप कौर, निधि, अनुराधा बंसल, गुनीत, डॉ प्रभजोत कौर, नेहा अरोड़ा मौजूद रहे।

Birth Anniversary of Sant Nischal Singh

Read Also : 10 साल के बच्चे की हत्या के बाद जलाने की कोशिश Murder in Bahadurgarh

Read Also : कांग्रेस नेता के बेटे की गोली मारकर हत्या, दो गिरफ्तार Congress Leader’s Son Murdered

Read Also : बंदिश खत्म! सुबह से रात्रि इतने बजे तक शिमला में खुलेंगी दुकानें

Connect With Us : Twitter Facebook