Aaj Samaj (आज समाज),  Birth Anniversary Of Paramhans Baba Jairamdas, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्रीश्री 1008 परमहंस बाबा जयरामदास महाराज के जन्मोत्सव पर पाली धाम स्थित बाबा के मंदिर में बीती शुक्रवार देर शाम भंडारे एवं रात्रि जागरण का आयोजन किया गया।

रात्रि जागरण कार्यक्रम का आगाज महेंद्रगढ़ के कलाकार अतुल लामड़ीवाल के द्वारा गणेश वंदना “गणपति को प्रथम मनाना है, उत्सव को सफल बनाना है” गाकर किया गया तथा बाला जी का भजन “कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही हनुमान तुम्हारा क्या कहना” से अपनी प्रस्तुति दी।

नारनौल से पधारे गायक कलाकार विकास जांगड़ा ने बाबा का भजन “परमहंस त्यागी बाबा का आज बर्थडे आया है इसीलिए बाबा ने हमें पाली में बुलाया है” सुनाकर दर्शकों को खूब नचाया।

जयपुर से पधारे सुप्रसिद्ध गायक कलाकार आयुष सोमानी ने “आया आया शरण में तिहारी मुझको है बड़ी आस, कृपा कर दो मुझ पर बाबा जयराम दास” गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

महेंद्रगढ़ के प्रसिद्ध गायक कलाकार सत्येंद्र शर्मा ने “राम तेरे घर आएंगे आएंगे प्रभु आएंगे गाकर खूब तालियां बटोरीं।

इस दौरान बाबा का भव्य दरबार, अलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग का प्रसाद भी आकर्षण का केन्द्र रहा तथा मनीष म्यूजिकल ग्रुप दिल्ली एवं हरि साउंड अलवर की भी लोगों ने बहुत सराहना की।

इस अवसर पर अनेक भक्तगण उपस्थित थे

इस अवसर पर बाबा जयरामदास सेवा समिति एवं श्रीश्याम कृपा मंडल के प्रधान सुनील निम्भेड़िया, नगर पालिका प्रधान रमेश सैनी, व्यापार मंडल प्रधान सुरेंद्र बंटी, अग्रवाल सभा प्रधान नवीन मित्तल, श्री गीता विज्ञान प्रचार समिति प्रधान मुकेश मेहता, सतीश गुप्ता हैदराबादी, मातेश्वरी ग्रुप से संजय अग्रवाल, रमा अग्रवाल, गोपेश मेहता, शिव रतन मेहता, अमित भारद्वाज पाली, अजीत पाली, विवेक मेहता, मुकेश झूकिया,पार्षद प्रतिनिधि संजय राठी, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी, पाली मंदिर कमेटी प्रधान कंवर सिंह, देशराज सरपंच पाली, संदीप धौली, हर्षित मित्तल, कुणाल गोयल, दिनेश धौली, अमन पाली, गोल्लू धौली, सुशील पाली, महावीर पाली, पिंकू गोयल, राजेश गुप्ता, लक्की मेहता, कैलाश पाल वाले, प्रमोद धौली, ज्योति जिंदल, मनीष सोलूवाला, हिमांशु चौधरी, मुन्ना लाल, मंजू गुप्ता एवं समस्त नोबता परिवार सहित अनेक भक्तगण उपस्थित थे।

Connect With Us: Twitter Facebook