नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
राजकीय महाविद्यालय, महेंद्रगढ़ में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. सोमवीर सिवाच ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन आदर्शों के विषय में स्वयंसेवकों को शपथ दिलाई तथा उन्हें प्रेरणा स्रोत के रूप में अपनाने की सलाह देते हुए नेता जी द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।

राष्ट्रभक्त ना होते तो शायद आज के युग में हमारा सांस लेना दूभर हो जाता

इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य मेजर एम.आर. लांबा ने स्वयंसेवकों को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन से जुड़े हुए पहलुओं से अवगत कराया तथा बताया कि हम स्वतंत्र भारत के नागरिकों का यह नैतिक कर्तव्य भी बनता है कि हम अपने शहीदों को अवश्य याद करें। उन्हीं की बदौलत हम आज स्वतंत्र भारत में स्वतंत्रता के साथ खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। यदि ये राष्ट्रभक्त ना होते तो शायद आज के युग में हमारा सांस लेना दूभर हो जाता। उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका अत्यधिक होती है। युवा किसी भी राष्ट्र की नींव मजबूत करने में मील का पत्थर साबित होते हैं।

इस अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे

युवाओं को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन से प्रेरणा लेते हुए देश के प्रति हमेशा तत्पर रहना चाहिए। इस अवसर पर डॉ. बलजीत यादव, डॉ. जितेंद्र, डॉ. पविता यादव, डॉ. रेनू यादव तथा डॉ. विजय बाई आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : ससुराल पक्ष पर महिला को जहर देकर मारने का आरोप

ये भी पढ़ें : सर्दियों में बेदाग और जवां त्वचा के लिए ट्राई करें ये आसान टिप्स

ये भी पढ़ें :  साइबर अपराधो से बचने के लिए पुलिस ने की एडवाइजरी जारी

Connect With Us: Twitter Facebook