Birth Anniversary Of Mahatma Gandhi ji : महात्मा गांधी जी की जयंती के उपलक्ष में रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

0
168
रक्तदान करती छात्रा।
रक्तदान करती छात्रा।
  •  रक्तदान से न केवल शरीर को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है, बल्कि इससे दूसरे लोगों को भी जीवनदान मिलता है : मंत्री ओम प्रकाश यादव
  • कैंप में 60 यूनिट किया रक्तदान एकत्रित

Aaj Samaj (आज समाज),Birth Anniversary Of Mahatma Gandhi ji,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: मानव जीवन में रक्तदान की महत्वपूर्णता व्यक्ति के स्वास्थ्य और समाज के लिए आवश्यक है। रक्तदान करने से न केवल अपने शरीर को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है, बल्कि इससे दूसरे लोगों को भी जीवनदान मिलता है। यह बात सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के उपलक्ष में रेडक्रॉस समिति व नारनौल की एक एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए की। कार्यक्रम की अध्यक्षता एकेडमी के अध्यक्ष ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाजपा जिला अध्यक्ष दयाराम यादव व नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी मौजूद थी।

मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि रक्तदान करने से हम अपने शरीर में अधिक रक्त प्रवाह को बनाए रख सकते हैं और इससे हमारा शरीर ताजगी और ऊर्जा से भरा रहता है। रक्तदान मस्तिष्क को तरोताजगी और पोषण प्रदान करता है, जिससे हमें मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार महसूस होता है। उन्होंने कहा कि हमें रक्तदान के प्रति सक्रिय रहना चाहिए और अपनी भूमिका निभानी चाहिए ताकि हम स्वस्थ और समृद्ध समाज का निर्माण कर सकें।श्री यादव ने स्वास्थ्य विभाग व जयपुर हार्ट एंड जनरल हॉस्पिटल की ओर से की जा रही मानव सेवा की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के कैंप निरंतर लगाते रहने चाहिए।

 205 लोगों की स्वास्थ्य जांच

रक्तदान व निशुल्क जांच स्वास्थ्य शिविर में 60 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया तथा 205 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर निशुल्क दवाई वितरित की। इस कैंप के सफल आयोजन के लिए जिला रेडक्रॉस समिति से डॉ. एसपी सिंह, डॉ. नीरू, डॉ. रूचि, डॉ. पूनम सैनी, डॉ. अनील, टेकचंद यादव, काउंसलर डॉ. हंसराज गुर्जर व प्रबंधक मनोज मित्तल ने अपना सहयोग दिया। कैंप में आए हुए सभी सम्मानित लोगों को एकेडमी के निदेशक व डिप्टी मैनेजर ने धन्यवाद किया।

यह भी पढ़े  : Thyroid Control Tips : इन घरेलू उपाय से कंट्रोल होगा थायराइड, कम पड़ेगी दवा की जरुरत

यह भी पढ़े  : Know Health Tips After Becoming Mother : मां बनने के बाद 40 दिन तक जरूर बरतें ये सावधानियां, जल्द होगी रिकवरी

Connect With Us: Twitter Facebook