भिवानी में 9 मई को मनाई जाएगी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती Birth Anniversary Of Maharana Pratap

0
477
State Level Birth anniversary Of Maharana Pratap
State Level Birth anniversary Of Maharana Pratap
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Birth Anniversary Of Maharana Pratap: भिवानी में 9 मई को आयोजित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की राज्य स्तरीय जयंती मनाई जाएगी। इस सिलसिले में बुधवार को राष्ट्रीय क्षत्रिय युवा नेता शेर सिंह राणा व हरियाणा सरकार में सीपीएस रहे श्याम सिंह राणा ने राजपूत भवन सेक्टर 6 संत नगर में एक पत्रकार वार्ता आयोजित की। युवा नेता शेर सिंह राणा ने कहा कि महापुरुष किसी जाति विशेष के नहीं होते वह सर्व समाज के होते हैं, इसीलिए इस बार भिवानी में आयोजित महाराणा प्रताप जयंती समारोह में सर्व समाज को आमंत्रित किया गया है।

 

State Level Birth anniversary Of Maharana Pratap
State Level Birth anniversary Of Maharana Pratap
चौथे स्तंभ को खत्म करने की तैयारी कर रही है मौजूदा सरकार
उन्होंने कहा कि इस बार खेल जगत से जुड़ी हुई हस्तियां भी समारोह में शामिल होंगी। इसमें सभी राजनीतिक संगठनों के नुमाइंदे भी शामिल होंगे। इसमें हरियाणा के सभी 22 जिलों के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे। पानीपत में पत्रकारों के खिलाफ हुए फर्जी मुकदमे के सवाल पर शेर सिंह राणा ने कहा यह घटना लोकतंत्र के गला घोटने जैसी है। लगता है चौथे स्तंभ को खत्म करने की तैयारी कर रही है मौजूदा सरकार। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को बर्बाद करना चाहती है। Birth Anniversary Of Maharana Pratap
यदि पत्रकार ही खबरें नहीं देगा स्वतंत्र रूप से और अपनी खबरें भ्रष्टाचार उजागर नहीं करेगा तो और कौन करेगा। उन्होंने समारोह में भी इस मुद्दे पर चर्चा करने की भी बात कही। पत्रकार वार्ता के दौरान सतपाल राणा, यशपाल राणा, आनंदपाल सिंह, वीरेंद्र राणा, जसवीर राणा, पिंटू राणा, विकास राणा, अंकित राणा व कई युवा साथी मौजूद रहे। State Level Birth anniversary Of Maharana Pratap

Connect With Us : Twitter Facebook