Aaj Samaj (आज समाज),Birth Anniversary of Guru Ravidas ji,करनाल,25 फरवरी, इशिका ठाकुर : सन्त शिरोमणि गुरु रविदास जी जयंती पर करनाल की बसंत बिहार में अम्बेडकर भवन एवं जन कल्याण जयंती समिति की ओर से सन्त शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती पर समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अशोक खुराना ने भवन पर धर्म ध्वजा फहराई। कार्यक्रम में पहुंचने पर प्रधान पुरुषोत्तम कुमार, उप प्रधान राम कुमार, महासचिव तारा चंद, सह सचिव रधुबीर सिंह, मुख्य सलाहकार कर्म सिंह सेवा सिंह ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने गुरु रविदास जी महाराज की तस्बीर पर माल्यार्पण किया।
शहरी जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक खुराना ने कहा है कि गुरु रविदास जी महाराज ने विश्व को मानवता का संदेश दिया। उन्होंने समूचे संसार को समानता और भाई चारे का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि संत रविदास जी महाराज को एक संकीर्ण बंधन में नहीं बांधा जा सकता हैं। वह किसी जाति विशेष के न होकर पूरी मानवता की धरोहर थे। उन्हें संत शिरोमणि का दर्जा गुरु वाणी में दिया गया। वह मानव श्रेष्ठ और अवतार पुरुष थे।
- Sudarshan Setu Inauguration: गुजरात दौरे पर पीएम मोदी, किया सबसे लंबे केबल पुल का उद्घाटन
- Haryana Internet Service: हरियाणा के सात जिलों में इंटरनेट सेवा बहाल
Connect With Us: Twitter Facebook