- बाबासाहेब आंबेडकर संविधान शिल्पी थे- प्रो. रामबिलास शर्मा
Aaj Samaj (आज समाज), Dr. Bhimrao Ambedkar Jaynti Mahendergarh, महेंद्रगढ़: अम्बेडकर चौंक महेंद्रगढ़ पर समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह के अवसर पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने की।
पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि बाबा साहेब संविधान शिल्पी थे, उनकी जयंती को पूरे देश में लोग मनाते हैं। डॉ. भीमराव अंबेडकर को पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की व हमारी सांझी सरकार ने भारत रत्न से सम्मानित किया । उनका पूरा जीवन संघर्षरत रहा है। उन्होंने भारत की आजादी के बाद देश के संविधान के निर्माण में अभूतपूर्व योगदान दिया। बाबा साहेब ने कमजोर और पिछड़े वर्ग के अधिकारों के लिए पूरा जीवन संघर्ष किया। डॉ. अंबेडकर सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत और समतामूलक समाज के निर्माणकर्ता थे। अंबेडकर समाज के कमजोर, मजदूर, महिलाओं आदि को शिक्षा के जरिए सशक्त बनाना चाहते थे।
इसी कारण डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती को भारत में समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। इस अवसर पर समिति के सुन्दर लाल जोरासिया, धन्ना राम पूर्व सरपंच, रमेश खिच्ची पूर्व चेयरमैन, थानेदार छोटेलाल, सूधीर दीवान, अमित मिश्रा, पवन खैरवाल, डा. हरिसिंह, सतीश नम्बरदार, विजय सिंह चौटीवाला, हरिसिंह प्रधान, राम अवतार मांढिया, लक्ष्मण मेहरा, महेन्द्र सिंह मांढिया, जूगबीर, सूबेदार अमर सिंह, दाताराम, नरेश, राजेन्द्र प्रसाद, योगेश बोद्ध, रोहतास माहिच, आशूतोष, आयूष गौतम, टोनी मेहरा, राजेन्द्र सिंह मेहरा, राजेन्द्र माढिया सहित अन्य लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस दौरान कनीना के उन्हानी में हुई स्कूल बस दुर्घटना में मारे गए 6 बच्चों को दो मिनट का मौन धारणा कर श्रद्धा़ंजली दी गई।
- Safe School Vehicle Policy : सुरक्षित स्कूल वाहन नीति की पालना के लिए डीसी मोनिका गुप्ता ने धारा 144 के आदेश पारित किए
- Health Check-Up Camp In Hakevi : हकेवि में स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन
Connect With Us : Twitter Facebook