Bipasha Basu: मां बनने के बाद बेटी के साथ पहली बार नजर आईं बॉलीवुड की ‘बिल्लो’

0
688
Bipasha Basu
मां बनने के बाद बेटी संग इस मौके पर पहली बार नजर आईं बॉलीवुड की ‘बिल्लो’

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Bipasha Basu): फिल्म अभिनेत्री और मॉडल बिपाशा बसु काफी टाइम से फिल्मी दुनिया से दूर हैं। हालांकि सोशल मीडिया के जरिये वह अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। ज्यादातर हिन्दी फिल्मों में काम करने वाली बिपाशा मां बनने के बाद बेटी के साथ आज अपना पहला जन्मदिन सेलिब्रेट मनाती नजर आई हैं। आज उनका 44वां बर्थ डे है और उन्होंने इस खास अवसर पर देवी के साथ एक वीडियो शेयर किया है।

यह भी पढ़ें – Jacqueline Fernandez At Delhi: इस मामले में सुनवाई के लिए पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची जैकलीन फर्नांडीज

वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा यह, पढ़कर होंगे खुश

बिपाशा ने नवंबर 2022 में एक बच्ची (देवी) को जन्म दिया था। अपने 44वें जन्मदिन पर अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर किए एक खूबसूरत वीडियो में देवी के पैरों की झलक दिखाते हुए कैप्शन दिया, ‘भगवान ने मुझे बेस्ट गिफ्ट दिया है- मेरी बेटी, देवी। यह गिफ्ट मुझे पहले बेस्ट गिफ्ट, द लव आफ माय लाइफ, के बाद मिला…मेरे हसबैंड मैं इस दुनिया की सबसे लकी गर्ल हूं।’

पूरे फिल्म जगत से मिल रही जन्मदिन की शुभकामनाएं

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जन्मीं और पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पली-बढ़ी बिपाशा बसु को पूरे फिल्म जगत से जन्मदिन के मौके पर बधाइयां मिल रही हैं। उनके फैंस और कई सिलेब्रिटी फ्रेंड्स उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

पढ़िए पति करण सिंह ग्रोवर ने जन्मदिन पर बिपाशा को क्या मैसेज लिखा

साल 2001 से अजनबी में अपने नकारात्मक किरदार के साथ फिल्मों में काम शुरू करने वाली बिपाशा के पति करण सिंह ग्रोवर ने भी उन्हें जन्मदिन पर विश किया है। उन्होंने अपनी लेडी लव के साथ रोमांटिक तस्वीर शेयर कर यह खूबसूरत मैसेज लिखा है- आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बहुत शुभकामनाएं। आपकी जिंदगी का हर लमहा खुशियों से भरा हो, आपका हर दिन अच्छा बीते और आपके सारे सपने पूरे हों। यह मेरी जिंदगी का बेस्ट ईयर है। मैं आपको बहुत प्यार करता हूं। आप मेरी सब कुछ हो।

यह भी पढ़ें – Pathaan Trailer Date: दीपिका-शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ के ट्रेलर की रिलीज से उठा पर्दा, इन दिन दिखेगी झलक

Connect With Us: Twitter Facebook