आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़ :
Biometric Attendance Compulsary in Haryana हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि कोविड-19 महामारी के बाद पुन: आरंभ की गई आधार लिंक आधारित बायोमैट्रिक हाजिरी जरूर दर्ज करें। संजीव कौशल यहां बायोमैट्रिक हाजिरी की समीक्षा के संबंध में बुलाई गई विभागाध्यक्षों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
नियमों की पालना न करने वालों पर होगी कार्रवाई
बायोमैट्रिक हाजिरी से अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यवधि का नियमित रिकॉर्ड एवं निगरानी संभव हो सकेगी। अधिकतम हाजिरी (Biometric Attendance Compulsary in Haryana) दर्ज करने वाले कर्मचारियों को विशेष रूप से सम्मानित भी किया जाएगा। इसके अलावा, बायोमैट्रिक हाजिरी को गंभीरता से न लेने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।
संजीव कौशल ने कहा कि एक सप्ताह में कई विभागों की बायोमैट्रिक हाजिरी का रिकॉर्ड अच्छा रहा है। कुछ विभागाध्यक्षों ने मुख्य सचिव को अवगत करवाया कि बायोमैट्रिक हाजिरी में कुछ तकनीकि खामियां आ रही हैं, जिन्हें शीघ्र अति शीघ्र दूर कर दिया जाएगा ताकि हाजिरी दर्ज करते समय कर्मचारियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं वित्त आयुक्त पीके दास, प्रशासनिक सुधार विभाग के आयुक्त एवं सचिव पंकज अग्रवाल, हारट्रोन के प्रबंध निदेशक मनदीप सिंह बराड़, महानिदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं, डॉ. वीना सिंह के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Biometric Attendance Compulsary in Haryana
Also Read : दमदार कैमरा और परफॉर्मेंस वाले ये टॉप सबसे शानदार स्मार्टफोन , जानिए