Biogas Plant Scheme: बायोगैस प्लांट पर मिलेगा 40 प्रतिशत अनुदान: एडीसी रणजीत कौर

0
525
Biogas Plant Scheme

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगरः

Biogas Plant Scheme: एडीसी रणजीत कौर ने बताया कि नवीन एवं नवीनकरणीय ऊर्जा विभाग की तरफ से गौशालाओं, संस्थाओं व डेयरियों में संस्थागत बायोगैस प्लांट लगाने के लिए सरकार द्वारा 40 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।(Biogas Plant Scheme)उन्होंने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने और बायो खेती के लिए आर्गेनिक खाद तैयार करने में बायोगैस प्लांट सहायक सिद्ध होगा।

Read Also: Support Cowshed: मदन मोहन छाबड़ा ने गौशाला में किया चोखर भेंट

बायोगैस प्लांट लगाने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय मे संपर्क करे Biogas Plant Scheme

इस गैस का प्रयोग खाना बनाने, अपनी घरेलू बिजली उत्पादन के लिए प्रयोग लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 25 क्यूबिक मीटर के लिए 70 से 80, 35 क्यूबिक मीटर के लिए 100 से 110, 45 क्यूबिक मीटर के लिए 125 से 140, 60 क्यूबिक मीटर के लिए 175 से 180, 85 क्यूबिक मीटर के लिए 250 से 270 पशुओं से प्राप्त गोबर की आवश्यकता होती है इसलिए गौशाला एवं डेयरियां संस्थागत बायोगैस प्लांट लगाने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय मे संपर्क करे।

Read Also: Congress Party Meeting: सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत से होगा पार्टी के नए युग का उदय : बतरा

Also Read : झटका: हरियाणा रोडवेज के सेवानिवृत्तकर्मियों की मुफ्त बस यात्रा पर ब्रेक, विरोध Brakes On Free Bus Travel