Microsoft ने Bing AI की चैट लिमिट बढ़ाई, अब कर सकेंगे ढेरे सारी बातें

0
409
Bing AI Chat Limits Increased

आज समाज डिजिटल, Bing AI Chat Limits Increased : दिग्गज टेक कंपनी Microsoft ने हाल ही में अपने सर्च टूल Bing को AI से लैस ChatGPT टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया था। इस Bing से यूजर्स कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं, इससे बातें कर सकते हैं। पिछले हफ्ते कंपनी ने बिंज चैट में लिमिट लगा दी थी। यूजर्स को एक दिन में 50 चैट्स की ही अनुमति दी थी। लेकिन अब कंपनी ने एक बार फिर इसमें बदलाव किया है। अब कंपनी ने चैट लिमिट को बढ़ा दी है। अब यूजर्स एक दिन में 50 की जगह 60 चैट कर सकेंगे। (Microsoft Tech Company)

कंपनी ने प्रति सत्र चैट को बढ़ाकर 6 कर दिया है और प्रति दिन कुल 60 चैट का विस्तार किया है। कंपनी ने मंगलवार को एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, ‘‘चैट सीमा निर्धारित करने के बाद से, हमें आप में से कई लोगों से प्रतिक्रिया मिली है जो लंबी चैट की वापसी चाहते हैं, ताकि आप दोनों अधिक प्रभावी ढंग से खोज सकें और चैट सुविधा के साथ बेहतर ढंग से बातचीत कर सकें।’’

इसके अलावा, टेक दिग्गज जल्द ही दैनिक कैप को 100 कुल चैट तक बढ़ाने की योजना बना रही है। ‘आने वाले परिवर्तन’ के साथ, सामान्य खोजों को अब चैट टोटल्स के विरुद्ध नहीं गिना जाएगा। माइक्रोसॉफ्ट एक अतिरिक्त विकल्प का भी परीक्षण करने जा रहा है जो उपयोगकर्ताओं को अधिक सटीक, संतुलित, अधिक क्रिएटिव से चैट के टोन को चुनने की अनुमति देगा।

पहले 50 चैट्स ही कर सकते थे एक दिन में

बता दें कि पहले यह सीमा सेशन में 5 चैट और दिन में 50 चैट्स तक ही सीमित थी। लेकिन ब्लॉग पोस्ट के जरिए टेक जाइंट ने बताया कि उन्हें कई यूजर्स का फीडबैक प्राप्त हुआ था। यूजर्स चाहते हैं कि चैट की सीमा को थोड़ा ज्यादा बढ़ाया जाए, ताकि वह चैट फीचर का इस्तेमाल अच्छे से कर सकें।

इसी कारण कंपनी ने चैट की सीमा बढ़ा दी है। अब यूजर्स हर सेशन में 6 चैट्स और दिन में 60 चैट्स करने में सक्षम होंगे। माइक्रोसॉफ्ट ने यह भी जानकारी दी है कि आने वाले समय में चैट्स की संख्या को 100 तक बढ़ाया दिया जाएगा। 100 चैट के जरिए यूजर Bing Chat सर्विस का पहले से ज्यादा बेहतर तरह से इस्तेमाल कर सकेंगे। 

माइक्रोसॉफ्ट ने लिमिट क्यों लगाई है?

दरअसल, Bing को AI चैट सर्विस के तौर पर जब से लॉन्च किया गया है, जब के कुछ इससे कई अजीबो-गरीब सवाल पूछ रहे थे। इस तरह के सवालों से AI भ्रमित हो सकता है और उसके जवाब गलत साबित हो सकते हैं। इसी कारण गैर-जरूरी सवालों पर पाबंदी लगाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने चैट की संख्या में लिमिट लगा दी थी।

ये भी पढ़ें : WhatsApp पर अवतार पैक हुआ रिलीज, चैटिंग में आएगा पहले से भी ज्यादा मजा

ये भी पढ़ें : Facebook पर भी देने होंगे ब्लू टिक के लिए चार्जेस, मार्क जुकरबर्ग ने किया ऐलान

ये भी पढ़ें : ट्विटर ने भारत में अपने 3 में से 2 ऑफिस को किया बंद, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

ये भी पढ़ें : YouTube की कमान अब नील मोहन के हाथ, जानिए YouTube के नए सीईओ के बारे में

Connect With Us: Twitter Facebook