आज समाज, नई दिल्ली: Bindu Ghosh Passes Away: तमिल सिनेमा से एक बड़ी दुःख भरी खबर सामने आ रही है। दिग्गज अभिनेत्री और कॉमेडियन बिंधू घोष का 76 साल की उम्र निधन हो गया है। उन्होंने 16 मार्च को चेन्नई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। बिंधू घोष पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रही थीं।

किडनी फेलियर के कारण चली गई जान

रिपोर्ट्स के अनुसार, बिंधू घोष को हृदय संबंधी समस्या थी और किडनी फेलियर के कारण उनका निधन हुआ। उनके बेटे शिवाजी ने इस खबर की पुष्टि की और बताया कि उनकी मां ने रविवार दोपहर करीब 2 बजे आखिरी सांस ली।
बिंधू घोष का निधन तमिल सिनेमा के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय और शानदार डांसिंग से जो पहचान बनाई थी, उसे भुला पाना नामुमकिन है। फैंस के दिलों में बिंधू घोष हमेशा ज़िंदा रहेंगी

सोमवार को किया गया अंतिम संस्कार

बिंधू घोष का संस्कार सोमवार को किया गया, जहां तमिल सिनेमा के कई बड़े सितारे श्रद्धांजलि देने पहुंचे। बिंधू घोष ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1982 में रिलीज़ हुई तमिल फिल्म ‘कोझी कूवुथु’ से की थी। इसके बाद उन्होंने कलथुर कन्नम्मा जैसी हिट फिल्मों में भी शानदार अभिनय किया। उन्होंने अपने समय के कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया, जिनमें शामिल हैं: कमल हासन, रजनीकांत, शिवाजी, गणेशन, मोहन, प्रभु, विजयकांत