BIMSTEC Summit: प्रधानमंत्री मोदी थाईलैंड रवाना, शुक्रवार को होगी समिट

0
145
BIMSTEC Summit
BIMSTEC Summit: प्रधानमंत्री मोदी थाईलैंड रवाना, शुक्रवार को होगी समिट

6th BIMSTEC Summit, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज थाईलैंड रवाना हो गए। थाईलैंड के बाद वह श्रीलंका जाएंगे। थाईलैंड के प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा के निमंत्रण पर पीएम मोदी 4 अप्रैल को आयोजित होने वाले छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 3 से 4 अप्रैल तक थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक का दौरा कर रहे हैं। सम्मेलन की मेजबानी वर्तमान बिम्सटेक अध्यक्ष थाईलैंड द्वारा की जाएगी। यह प्रधानमंत्री की थाईलैंड की तीसरी यात्रा होगी।

यह भी पढ़ें : Amit Shah: वक्फ संशोधन विधेयक संसद का कानून, सभी को मानना पड़ेगा

थाईलैंड और श्रीलंका में तीन दिन रहेंगे

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि बिम्सटेक शिखर सम्मेलन बैंकॉक शुक्रवार को आयोजित होगा। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री थाईलैंड की आधिकारिक यात्रा के बाद श्रीलंका की राजकीय यात्रा पर जाएंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा कि 2018 में नेपाल के काठमांडू में चौथे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के बाद यह बिम्सटेक नेताओं की पहली भौतिक बैठक होगी। पिछला यानी पांचवां बिम्सटेक शिखर सम्मेलन मार्च 2022 में कोलंबो, श्रीलंका में वर्चुअल प्रारूप में आयोजित किया गया था।

ये भी पढ़ें : Wakf Amendment Bill: लोकसभा में बिल पास, आज राज्यसभा में पेश किया जाएगा

मोदी ने बताई कार्यक्रम की रूपरेखा

पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वह इन देशों और बिम्सटेक देशों के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करने के लिए अगले तीन दिन में थाईलैंड और श्रीलंका में रहेंगे। उन्होंने थाईलैंड के अपने समकक्ष पैतोंगटार्न शिनावात्रा के साथ बैठक और बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने सहित अपने कार्यक्रम की रूपरेखा भी बताई। अपनी यात्रा के दौरान वे थाईलैंड के राजा महा वजीरालोंगकोर्न से भी मिलेंगे।

आज थाईलैंड पीएम से मिलेंगे पीएम

मोदी ने लिखा, आज बैंकॉक में मैं प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा से मिलूंगा और भारत-थाईलैंड मैत्री के पूरे दायरे पर चर्चा करूंगा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और थाईलैंड के राजा महा वजीरालोंगकोर्न से भी मुलाकात करेंगे।

श्रीलंका की अपनी यात्रा पर ये लिखा

श्रीलंका की अपनी आगामी यात्रा पर एक अन्य पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, श्रीलंका की मेरी यात्रा 4 से 6 तारीख तक होगी। यह यात्रा राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके की भारत की सफल यात्रा के बाद हो रही है। हम बहुआयामी भारत-श्रीलंका मैत्री की समीक्षा करेंगे और सहयोग के नए रास्तों पर चर्चा करेंगे। मैं वहां होने वाली विभिन्न बैठकों का इंतजार कर रहा हूं।

यह भी पढ़ें : PM Modi Tamil Nadu Visit: राम नवमी पर रामेश्वरम में पंबन ब्रिज का उद्घाटन करेंगे पीएम