कहा-हरियाणा का किसान सरकार से खुश इसलिए आंदोलन में नहीं शामिल हुआ
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: आज पीएम मोदी के हरियाणा के पानीपत में आगमन को लेकर हरियाणा भाजपा के प्रधान मोहन लाल बडौली ने हरियाणा पीएम के स्वागत के लिए तैयार है। पीएम मोदी एक बार फिर हरियाणा से बीमा सखी योजना का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने कहा कि इससे पहले बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के शुभारंभ के लिए भी पीएम ने हरियाणा को ही चुना था। आज उस योजना के सार्थक परिणाम हमारे समाने आ रहे है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा सीएम करोड़ों रुपए की सौगात प्रदेश वासियों को करोड़ों की सौगात देंगे। उन्होंने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं का सौभाग्य है कि बीमा सखी योजना को शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री ने पानीपत को चुना।

एमएलए फ्लैट नंबर 51 चंडीगढ़ में आयोजित प्रेसवार्ता में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कुंडली तक मेट्रो विस्तार की घोषणा का स्वागत किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि बीमा सखी योजना से महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। किसानों से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा कि यह किसानों का देश है और किसानों की कोई मांग गलत नहीं होती। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किसान हित में अच्छा प्रयास किया और 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने की गारंटी दी। हरियाणा का किसान सरकार के काम से खुश है इसलिए हरियाणा का किसान आंदोलन में शामिल नहीं हो रहा है।

आंदोलन की आड़ में कांग्रेस करती है राजनीति

इस दौरान मोहन लाल बड़ौली ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही आंदोलन की आड़ में राजनीति करती आई है। एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा 10 साल मुख्यमंत्री रहे हैं। उन्हें अगर कहीं भ्रष्टाचार नजर आता है तो उसकी पूरी जानकारी देनी चाहिए। बड़ौली ने कहा कि हुड्डा साहब बिना पैर और सिर की बात करते हैं।

महिलाओं के लिए चलाई जा रही अनेक योजनाएं

बड़ौली ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए मोदी सरकार ने अनेकों योजनाएं चलाई हैं। महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर देकर धूएं से मुक्ति दिलाई, स्वामित्व योजना के तहत आवास दिए। लोकसभा और विधानसभा चुनावों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का काम भी मोदी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने महिलाओं को पंचायत, ब्लॉक समिति, नगर परिषद, नगर निगम के चुनावों में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया। हरियाणा सरकार ने बेटियों को कॉलेज में मुफ्त शिक्षा देने का काम किया। लखपति दीदी और ड्रोन दीदी जैसी योजनाओं से महिलाओं के लिए समृद्धि के द्वार खुले।