Billionaire did vulgar talks in conference: अरबपति ने कान्फ्रेंस में की अश्लील बातें

0
323

नई दिल्ली। अमेरिका में एक अरबपति को कान्फ्रेंस में अश्लील बातें करने के लिए 600 मिलियन डॉलर यानी 4200 करोड़ रुपए गवांने पड़े हैं। मिशीगन राज्य सरकार ने आरोपी अरबपति की कंपनी से 600 मिलियन डॉलर का फंड वापस लेने का फैसला किया है। एक न्यूज चैनल के अनुसार, वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी फिशर इन्वेस्टमेंट के सीईओ केन फिशर ने हाल में एक सैन फ्रांसिको में हुई बिजिनेस कान्फ्रेंस में अश्लील कमेंट किए थे। फिशर ने वेल्थ मैनेजमेंट रणनीति की व्याख्या करने के लिए महिलाओं से सेक्स का उदाहरण दिया। फिशर के इस आपत्तिजनक बयान पर मिशीगन के एक अधिकारी ने कहा कि फिशर का बयान स्वीकार करने लायक नहीं है। उनकी कंपनी को सभी प्रकार के लाभों से बाहर किया जाता है। मामला तूल पकड़ने पर फिशर की कंपनी ने माफी मांगी है। कंपनी ने कहा है कि कन्फेरेंस में इस्तेमाल किए गए कुछ शब्द और मुहावरे इस्तेमाल किए गए हैं वे निश्चित तौर से उचित नहीं हैं। कंपनी की ओर से कहा गया कि उनकी कंपनी और इंडस्ट्री में ऐसी भाषा के लिए कोई जगह नहीं है। हम विनम्रता पूर्वक माफी मांगते हैं