Bill of removal of Article 370 was introduced in the Lok Sabha: Amit Shah: अनुच्छेद 370 को हटाने का विधेयक लोकसभा में पेश किया गया: अमित शाह

0
238

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को अनुच्छेद 370 को हटाने का बिल पेश किया है। बता दें कि काग्रेंस ने इसे नियमों का उल्ल्ंघन बताते हुए सरकार पर आरोप लगाया है। जवाब में शाह पुछा कि वे जानना चाहते हैं कि उन्होंने कौन सा नियम तोड़ा है। अभी इस पर बहस हो रही है। वहीं श्रीनगर में धारा 144 के चलते हालात सामान्य बने हुए हैं। लोग घरो से बाहर निकल रहे हैं। कहीं पर कोई अप्रिय घटना का समाचार नहीं है।
इस विधेयक पर बहस करते हुए भाजपा सांसद ने इसे नेहरू द्वारा दिया गया कलंक बताया। इस के कारण न तो वहां पर एजेंसिया कोई काम कर पाती हैं और न ही मोदी जी द्वारा चलाए गया कोई आरक्षण का लाभ लोग उठा पातें हैं। हमारे जवानों को भी कर्इं दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।