मिहा चैहल, बिलासपुर:

वैश्य सभा की एक मीटिंग वैश्य भवन में प्रधान विपिन सिंगला की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में वैश्य सभा एवं समाज के गणमान्य लोगों ने भाग लिया। मीटिंग के बाद प्रधान ने बताया कि सभा के सदस्यों व समाज के मौजिज लोगों ने सर्व सहमति से 9 अक्क्तूबर को कस्बा में महाराज अग्रेसन जी की जयंती मनाने का निर्णय लिया। प्रधान ने बताया कि 9 अक्तूबर को सुबह दस बजे कस्बा के अग्रसेन चौंक पर स्थित महाराज जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया जाएगा।

दोपहर दो बजे कस्बा के मेन बाजार में अग्रसेन जी के जीवन पर अधारित सुदंर सुंदर झाांकिया निकाली जाएगी। मेरठ का मश्हूर रवि बैंड शोभायात्रा की शान बनेंगा। मीटिंग में विपिन सिंगला, राकेश मित्तल, अशोक केसरी, कुलदीप सिंगला जोनी, पूर्व प्रधान अश्वनी मंगला, मुकेश बंसल, विश्व बंधु, रोमी बंसल, राहुल सिंगला, अतुल सिंगला, अमित मंगला, महिन्द्र पाल, दामोदर गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहें।