चैहल, बिलासपुर :
मुजफरनगर ललकार किसान महापंचायत में जाने को लेकर पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी। बुधवार को लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह बिलासपुर में संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में जिले के सभी किसान संगठनों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान सुभाष गुर्जर ने की। सुभाष गुर्जर ने बताया कि बैठक में 5 सितम्बर को यू.पी. के मुजफरनगर में होने वाली किसान ललकार महापंचयत को लेकर पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। उन्होंने बताया कि जिले से हजारों की संख्या में किसान व किसान संगठन संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में कलानोर बार्डर पर एकत्रित होकर 5 सितम्बर को मुजफरनगर के लिए सुबह पांच बजे कूच करेंगे। जिसके लिए प्रत्येक गांव से किसानों को किसान ललकार महापंचयत में ले जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था का प्रबंध कर दिया गया हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुजफरनगर में होने वाली किसान ललकार महापंचायत ऐतिहासिक होंगी और सरकार को करारा जबाव दिया जाएगा कि यदि सरकार ने तानाशाही रैवया नही छोड़ा और कृषि बिलों को वापिस नही लिया तो केन्द्र की भाजपासरकार व प्रदेश के जिन जिलों में चुनाव होने है वहां पर भाजपा की सता से घर वापसी कर दी जाएगी। करनाल के बस्ताड़ा टोल पर किसानों पर हुए लाठी चार्च की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों पर बर्बरता पूर्वक लाठियां चलवाई है इसका बदला लिया जाएगा और ऐसे अधिकारी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही होनी चाहिएं। खंड प्रधान सुखदेव सलेमपुर बांगर ने कहा कि यमुनानगर में भजपा नेताओं का विरोध करने पर सरकार के ईशारे पर पुलिस ने किसानों के खिलाफ जो मामले दर्ज किए है उन्हें रद्द नही किया गया तो पूरे जिले की सड़कों को जाम कर दिया जाएगा। भाकियू राकेश टिकैत गु्रप के द्वारा 26 अगस्त को बिलासपुर अनाज मंड़ी में हुई किसान महापंचायत में बेहतर कार्य करने वाले किसानों को पार्टी की पहचान हरे रंग का पटका पहनाकर सम्मनित किया। बैठक में प्रधान सुभाष गुर्जर, सुखदेव सलेमपुर बांगर, साढौरा प्रधान सतपाल, छछरौली प्रधान मोहन मुंडेखेडा, युवा प्रधान दिलबाग सिंह ताहरपुर, जिला महासचिव, करणबीर सलेमपुर बांगर, कामिल नंबरदार शेरगड़, जनक पांडो, किसान नेता मोंटी सैदुपुर, सुभाष शर्मा, सुभाष हरतौल, समय सिंह, राजपाल, जसबीर अजीजपुर, नैब सिंह बुढेडी, रणबीर मौहड़ी,रमेश अहड़वाला, गुरमेज कपुरी, गुरभजन सिंह सहित सभी किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।